टी20 फॉर्मैट में रोहित शर्मा, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स से बेहतर हैं विराट कोहली

नई दिल्ली। क्रिस गेल, रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स को लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। वहीं अगर बात आती है लिमिटेड ओवर में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने और लगातार रन बनाते रहने की तो इसमें विराट कोहली को कोई मुकाबला नहीं है, ऐसा मानना है टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का। गंभीर ने लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में विराट की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। गंभीर ने बताया कौन सी खास बात विराट को इन तीनों से अलग करती है।

इरफान पठान ने की चेन्नई में जूते ठीक करने वाले शख्स की मदद
स्टार स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो पर गंभीर ने बताया कि कैसे विराट कोहली लिमिटेड ओवर में रोहित शर्मा से बेहतर बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा, 'इसलिए विराट कोहली बाकी लोगों से अलग हैं। आप रोहित शर्मा को देखिए, उनके पास वो क्वॉलिटी नहीं है, जो विराट के पास है। विराट की तरह वो स्ट्राइक रोटेट नहीं करते रहते हैं। रोहित शर्मा के पास बड़े शॉट्स हैं, लेकिन यही वजह है कि रोहित से ज्यादा कंसिस्टेंट विराट कोहली हैं। क्रिस गेल के अंदर भी स्ट्राइक रोटेट करने वाली बात नहीं है, एबी डिविलियर्स में भी स्पिनर्स के खिलाफ हर गेंद पर स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाते हैं, विराट ऐसा कर लेते हैं, इसलिए उनका औसत 50 से ऊपर रहता है।'
आईसीसी टी20 इंटरनैशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट 10वें पायदान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम इस लिस्ट में टॉप पर हैं। बाबर और विराट ऐसे बल्लेबाज हैं, मौजूदा समय में जिनके तीनों फॉर्मैट में 50 से ऊपर का औसत है। गंभीर ने कहा, 'लोग डॉट गेंद को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं, लेकिन अगर आप कम डॉट गेंद खेंलेंगे तो आप खुद से काफी प्रेशर कम कर सकते हैं।
IPL फ्रेंचाइजी बोलीं- डेस्टिनेशन वेडिंग परिवारवालों के बिना नहीं सुहाती
क्रिकेट में छक्का-चौका मारना सबसे आसान काम होता है। क्योंकि आप वो हाइ-रिस्क शॉट्स खेलते हैं। अगर यह सही जाता है तो सबको पसंद आता है, लेकिन अगर गलत हो जाता है तो आपको पवेलियन वापस जाना पड़ता है। क्रिकेट में ऐसे कम ही खिलाड़ी हैं जो हर गेंद पर सिंगल ले सकते हैं। ऐसा विराट कोहली काफी अच्छे से कर लेते हैं।'

अन्य समाचार