फैन ने रोहित शर्मा से बेस्ट फील्डर के बारे में पूछा, जवाब में मिला न्यूजीलैंड के क्रिकेटर का नाम

कोरोना के चलते क्रिकेटर इन दिनों अपने घरों में ही हैं। इस बीच क्रिकेट मैदान पर नजर आने वाले ये खिलाड़ी सोशल पर एक्टिव रहने लगे हैं। इंस्टाग्राम लाइव पर अक्सर भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ चैट करते नजर आ रहे हैं।

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए टाइम पास करते दिख रहे हैं। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर मार्टिन गप्टिल को बेस्ट फील्डर बताया है। इंस्टाग्राम पर एक फैन ने जब रोहित शर्मा से वर्तमान समय के बेस्ट फील्डर का नाम पूछा, तो उन्होंने न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर का नाम लिया।
प्रदर्शन पर एक नजर: न्यूजीलैंड की ओर से 47 टेस्ट मैचों में गप्टिल 3 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 2586 रन बना चुके हैं। बात अगर 183 वनडे की करें, तो इसमें 16 सेंचुरी के दम पर 6843, जबकि 88 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वह 2 शतक और 15 अर्धशतक के दम पर 2536 रन जुटा चुके हैं। गप्टिल वनडे में टेस्ट में 50, वनडे में 91, जबकि टी20 में 47 कैच लपक चुके हैं।
कोरोना के चलते आईपीएल स्थगित: कोरोना के चलते आईपीएल सीजन-13 को स्थगित कर दिया गया है, जिसमें भारतीय समेत कई विदेशी खिलाड़ियों ने खेलना था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर इस साल टी20 विश्व कप रद्द होता है, तो उसके स्थान पर इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा सकता है।

अन्य समाचार