श्रीलंकाई टीम के पूर्व कैप्टन कुमार संगकारा ने कहा,''महान खिलाड़ी विराट कोहली बन सकते है दमदार बल्लेबाज'

श्रीलंकाई टीम के पूर्व कैप्टन कुमार संगकारा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के बाद विराट कोहली सबसे महान क्रिकेटर हो सकते हैं. ब्रैडमैन को व्यापक रूप से सर्वकालिक महान बल्लेबाज के रूप में स्वीकार किया जाता है. संगकारा ही नहीं, बल्कि संसार के तमाम महान खिलाड़ी विराट कोहली को दमदार बल्लेबाज के रूप में स्वीकार कर चुके हैं.

कुमार संगकारा ने आरके शॉ में कहा, "विराट अभूतपूर्व रूप से फिट हैं. मुझे पता है व मैंने उनके बेहतरीन प्रतिबद्धता व सरेंडर के बारे में देखा है. सबसे अच्छा होने के लिए उनमें शारीरिक, मानसिक व कुशलता से कैसे मैदान पर व मैदान के बाहर सरेंडर देखा गया है. उनके पास सर डॉन ब्रैडमैन के बाद शायद सबसे महान बनने का मौका है." किसी भी बल्लेबाज ने तीनों प्रारूपों में विराट कोहली की तरह लगातार दमदार प्रदर्शन नहीं किया है.
जब प्रारूपों(टेस्ट, वनडे व टी20) के आंकड़ों की बात आती है, तो विराट कोहली अपने साथ खेलने वालों में सबसे ऊपर हैं. सिर्फ 31 वर्ष की आयु में उन्होंने 70 शतक व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 104 अर्धशतक लगाए हैं. अपने नाम पर 43 शतकों के साथ वह एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा शतकों की सूची में दूसरे जगह पर हैं. वह खेल के तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक के औसत के साथ रन बनाने वाले संसार के एकमात्र खिलाड़ी हैं.
हाल ही में न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन ने भी भारतीय टीम के कैप्टन की प्रशंसा की थी. विलियमसन ने उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बल्लेबाजी के लिए एक मानक वाहक बोला था. कीवी कैप्टन व अब श्रीलंकाई महान ही नहीं, बल्कि तमाम महान क्रिकेटरों ने विराट कोहली को पिछले दशक का सबसे महान खिलाड़ी करार साबित किया है. जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन व बाबर आजम उनको टक्कर जरूर देते हैं, लेकिन वे उनसे बहुत ज्यादा दूर हैं.

अन्य समाचार