नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पिछले काफी समय से क्रिकेट जगत पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने वाला पहला देश है। इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत अपने घर में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीम की मेजबानी करने की तैयारी कर रही है। जहां वेस्टइंडीज की टीम जुलाई में शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिये इंग्लैंड पहुंच चुकी है वहीं पाकिस्तान की टीम अगस्त से शुरु होने वाली इस श्रृंखला के लिये 40 दिन पहले पहुंचना चाहती है।
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे के लिये अपनी 29 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, हालांकि इस ऐलान से कुछ देर पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने दौरे से नाम वापस लेते हुए पीसीबी को झटका दिया।
कैफ ने दी प्रियम गर्ग को सलाह, कहा- IPL के बजाय रणजी ट्रॉफी पर लगाये ध्यान
इंग्लैंड दौरे पर जाने से इंकार करने वाले खिलाड़ियों में मौजूदा दौर में पाकिस्तान के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रमम में बायें हाथ के बल्लेबाज हारिस सोहेल शामिल हैं जिन्होंने निजी कारण बताते हुए इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है।
खबरों के अनुसार मोहम्मद आमिर दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जिसके चलते ही उन्होंने इंग्लैंड दौरे से नाम वापस लिया तो वहीं पर हैरिस सोहेल के नाम वापस लेने का कारण सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम को इंग्लैंड दौरे के लिये ईसीबी एक खास प्लेन भेजने वाला है जो 14 लोगों के सपोर्टिंग स्टाफ के साथ उन्हें इंग्लैंड ले जायेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूनिस खान को बनाया बल्लेबाजी कोच, रमीज राजा बोले- सावधान रहे PCB
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैच और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिये शेड्यूल जारी कर दिया है जिसका पहला मैच 30 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जायेगा।
ऐसी है पाकिस्तान की टीम: आबिद अली, फखर जमां, इमाम उल हक, शान मसूद, अजहर अली (कप्तान, टेस्ट), बाबर आजम (टेस्ट उप-कप्तान, टी20 कप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हैरिस राउफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैल खान, उस्मान शिनवरी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान, यासिर शाह।