पाकिस्तानी नहीं, बल्कि भारतीय ओपनर के साथ ओपनिंग करना चाहते हैं बाबर आजम

बाबर आजम को कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान की सीमित ओवर क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. वह प्रतिभाशाली बल्लेबाज माने जाने लगे हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह जमकर रन बना रहे हैं. इस वजह से अब उनकी तुलना विराट कोहली से भी होने लगी है. हालांकि बाबर आजम कई बार कह चुके हैं कि वह विराट कोहली जैसा बनना चाहते हैं. लेकिन उन्हें अभी उनके जैसे बनने में काफी समय लगेगा.

बाबर आजम ने हाल ही में कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ लाइव सेशन किया. इस दौरान उन्होंने यह बताया कि वह किस भारतीय बल्लेबाज के साथ ओपनिंग करना चाहेंगे. हर्षा भोगले ने बाबर आजम से भारत और पाकिस्तान की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन चुनने को कहा.
बाबर आजम ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में अपने साथ भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को चुना. जबकि तीसरे नंबर के लिए उन्होंने विराट कोहली का चयन किया. बाबर आजम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर के रूप में धोनी का चयन किया. उन्होंने अपनी टीम में 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह दी.
बाबर आजम की टीम
रोहित शर्मा, बाबर आजम, विराट कोहली, शोएब मलिक, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद आमिर कुलदीप यादव.

अन्य समाचार