जहानाबाद। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत लघु जल संसाधन विभाग द्वारा पोखर एवं आहर पइन का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। इस योजना में 28 सौ मजदूरों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। हुलासगंज प्रखण्ड के केऊर पंचायत में केऊर पईन एवं पोखर सिचाई योजना का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा हैं। पईन एवं पोखर का कार्य पूर्ण होने पर एक लाख छप्पन हजार घन मी. की जल संग्रहण क्षमता का सृजन होगा। पईन तथा पोखर में गाद भर जाने के कारण यह अस्तित्व विहीन हो चुका था। मेड़ पर पौधरोपण का कार्य किया जाएगा जो पर्यावरण को सौम्य एवं संतुलित बनाने में सहायक होगा । इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्षाजल संग्रह कर कृषकों को सिचाई उपलब्ध कराना, भू-गर्भ
गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना राजद सुप्रीमों का जन्म दिन यह भी पढ़ें
जल पुनर्भरण के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन स्थापित करते हुए कृषकों का सामाजिक आर्थिक उत्थान है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस