ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने की भारतीय कैप्टन विराट कोहली की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारतीय कैप्टन विराट कोहली के रन चेज करने की क्षमता की तारीफ की है. वे कोहली के इस क्षमता से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं. फेसबुक पर लाइव वीडियो चैट के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.

इस दौरान उन्होंने दिसंबर में हिंदुस्तान व ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बारे में भी बात की. स्मिथ टेस्ट में नंबर एक तो विराट वनडे में नंबर एक बल्लेबाज हैं. दोनों के बीच बेस्ट कौन है, इसे लेकर तुलना होती रहती है.
स्मिथ का मानना है कि कोहली एक क्रिकेटर के रूप में सुधार करने की ख़्वाहिश रखते हैं. खेल के लिए उनके जुनून ने भारतीय क्रिकेट को अच्छे के लिए बदल दिया है. स्मिथ ने कहा, ‘‘मैं विराट की बहुत प्रशंसा करता हूं. वे एक अद्भुत खिलाड़ी हैं. आप उनके रिकॉर्ड को देखिए, अविश्वसनीय हैं. उन्होंने क्रिकेट में हिंदुस्तान के लिए बहुत कुछ किया है. उनके अंदर क्रिकेट के लिए जो जुनून है. समय के साथ उसका शरीर बदला है. वह अब इतने अधिक फिट, मजबूत व शक्तिशाली हैं. क्रिकेट के लिए बेहतरीन.’’
स्मिथ ने कहा, ‘‘वनडे में रन चेज करते हुए जीत के दौरान उनका औसत देखिए. वे दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हैं. धैर्यवान रहते हैं. वह कार्य को अंजाम देते हैं. यह विरोधी खिलाड़ी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. आपको इस तरह के खिलाड़ी की सराहना करनी होती है.’’ मौजूदा समय के दो धुरंधर खिलाड़ियों के बीच इस वर्ष दिसंबर में मुकाबला देखने को मिलेगा. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट खेलेगी. पहला टेस्ट 3 दिसंबर से ब्रिस्बेन, फिर एडिलेड में दूसरा टेस्ट डे-नाइट, उसके बाद मेलबर्न में तीसरा व सिडनी में चौथा टेस्ट होगा. स्मिथ का मानना है कि भारतीय टीम सीरीज में तीनों डिपार्टमेंट (बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग) में हमारे लिए चुनौती पेश करेगी. पिछली बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी सीरीज जीतकर आई थी. तब हिंदुस्तान पहली बार वहां सीरीज जीतने में पास रहा था. उस टीम में स्टीव स्मिथ व डेविड वॉर्नर नहीं थे. स्मिथ के मुताबिक, विराट के अतिरिक्त चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी चुनौती पेश करेंगे.

अन्य समाचार