नई दिल्ली,10 जून (हि.स.)। भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने संयुक्त भारत-अफगानिस्तान एकादश का चयन किया है। दोनों स्पिनर मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन कर रहे थे।
चहल और राशिद ने अपनी टीम में केवल तीन अफगान खिलाड़ियों को शामिल किया है। दोनों ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन को चुना,जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली थे। चौथे नंबर पर राशिद ने अपने देश के दाएं हाथ के बल्लेबाज रहमत शाह को रखा है।
बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी क्रमश: पांचवें और छठें नंबर पर रखा है। हालांकि, धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से कोई पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला है। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सातवें नंबर पर जगह बनाई है जबकि राशिद ने मुजीब उर रहमान के साथ खुद को आठवें और नौंवे नंबर पर रखा है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के कंधों पर है।
भारत-अफगानिस्तान संयुक्त एकादश की टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, रहमत शाह, केएल राहुल, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मुजीब उर रहमान।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील