खाली स्टेडियम में क्रिकेट खेले जाने पर बाबर आजम ने दिया ये बयान

कोविड-19 महामारी की वजह से मार्च से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप पड़ा है। ऐसे में जब क्रिकेट शुरू होगा तो उसके लिए आईसीसी ने अपने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों में गेंद पर लार के बैन के साथ खाली स्टेडियम में मैच होना जैसे नियम है। आईसीसी के बिना दर्शकों के मैच के आयोजन पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि खाली स्टेडियम में मैच खेलने पर ऐसा लगेगा कि हम प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं।

आजम ने क्रिकबज से कहा, "यह काफी मुश्किल होगा। दर्शक दिर्घा में कोई नहीं होगा तो ऐसा लगेगा कि हम प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं। आप आईसीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक गेंद को चमका नहीं सकते।"
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "जब स्टैंड में दर्शक होते हैं तो क्रिकेट खेलने में मजा आता है लेकिन उनके बिना काफी मुश्किल होगी। जब बच्चे मैच देखने आते हैं तो वह इस स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित होते हैं। मैं आश्वस्त हूं कि हम यह सभी चीज मिस करेंगे।"
इसके अलावा बाबर ने इस इंटरव्यू में कोहली और खुद की तुलना पर भी जवाब दिया और साथ ही भारत पाकिस्तान की संयुक्त प्लेइंग इलेवन भी चुनी।
वनडे क्रिकेट में धोनी की इस काबिलियत के कायल हैं राहुल द्रविड़, पूछना चाहते हैं उनसे ये सवाल
कोहली से तुलना की बात पर बाबर आजम ने कहा "मेरे लिए विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं अभी उनसे काफी पीछे हूं। मुझे अभी बहुत कुछ हासिल करना है। मैं उनके जैसा खिलाड़ी बनकर पाकिस्तान को मैच जीताना और रिकॉर्ड बनाना चाहता हूं।"
बाबर आजम और विराट कोहली ही वर्ल्ड क्रिकेट में दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो आईसीसी के तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं। विराट कोहली जहां वनडे में शीर्ष पर हैं, वहीं टेस्ट और टी20 में वह क्रमश: दूसरे और 10वें स्थान पर हैं। वहीं बाबर आजम टी20 में पहले, टेस्ट में 5वें और वनडे में तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं भारत और पाकिस्तान की संयुक्त प्लेइंग इलेवन चुनते हुए बाबर आजम ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी समेत 6 खिलाड़ियों को जगह दी, वहीं 5 खिलाड़ी उन्होंने पाकिस्तान के चुने।
ये है बाबर आजम की भारत-पाक संयुक्त प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, बाबर आजम, विराट कोहली, शोएब मलिक, एमएस धोनी wk), हार्दिक पांड्या, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद आमिर, कुलदीप यादव।

अन्य समाचार