भारत-पाकिस्तान T20I इलेवन में 6 भारतीय खिलाड़ी, बाबर आजम की टीम में Dhoni शामिल

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और पाकिस्तान जब ये दोनों टीमें मैदान पर होती है तो रोमांच अपने चरम पर होता है। ना सिर्फ खिलाड़ी बल्कि क्रिकेट फैंस का भी उत्साह देखने लायक होता है। ये दोनों देश अब सिर्फ आइसीसी और एशिया कप के टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं। बेशक ये दोनों टीम ज्यादातर एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते हैं, लेकिन कई पूर्व खिलाड़ी भारत व पाकिस्तान को मिलकर वनडे टीम या फिर टी20 की काल्पनिक टीम का चयन कर रहे हैं। अब इसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे व टी20 कप्तान बाबर आजम का भी नाम शामिल हो गया है।

बाबर आजम ने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ एक इंटरव्यू के दौरान भारत-पाकिस्तान टी20 इलेवन टीम का चयन किया। इस टीम में उन्होंने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा व खुद का नाम रखा। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली को उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखा। विराट कोहली के बाद उन्होंने अपनी टीम में शोएब मलिक को शामिल किया जबकि पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni को उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी।
शोएब मलिक भी ऑलराउंडर हैं जबकि इस टीम में उन्होंने हार्दिक पांड्या को दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर जगह दी। बाबर ने अपनी टीम में दो स्पिनर शामिल किए। उन्होंने शादाब खान और कुलदीप यादव को टीम में स्पिन की जिम्मेदारी दी तो वहीं उन्होंने मोहम्मद आमिर और जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह दी। बाबर आजम ने जिस टीम का चयन किया वो हर डिपार्टमेंट में मजबूत दिख रही है। टीम में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज, मध्यक्रम बल्लेबाज या फिर स्पिन और तेज गेंदबाज अटैक सबकुछ बिल्कुल परफेक्ट दिख रहा है।
बाबर आजम की भारत-पाकिस्तान संयुक्त टी20 इलेवन
रोहित शर्मा, बाबर आजम, विराट कोहली, शोएब मलिक, एम एस धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद आमिर, कुलदीप यादव।

अन्य समाचार