नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन इयान चैपल (Ian Chappell) का दावा है कि आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. हार्दिक जैसा ऑलराउंडर भारतीय टीम को न सिर्फ बल्लेबाजी में मजबूती देगा, बल्कि 5वें गेंदबाज की भूमिका भी निभाएगा. चैपल ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बहुत मजबूत है और 4 गेंदबाजों के साथ उससे पार पाना आसान नहीं होगा. यहीं हार्दिक की उपयोगिता भारत के लिए बहुत काम आ सकती है. ऐसे में हार्दिक जैसा खिलाड़ी ही अपना नेचुरल गेम खेलकर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे सकता है और इस महत्वपूर्ण सीरीज में भारत का पलड़ा भारी कर सकता है.
प्रज्ञान ओझा ने रोहित शर्मा की तारीफ की, एडम गिलक्रिस्ट को लेकर कही ये बात
चैपल ने एक खेल वेबसाइट के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'अगर हार्दिक पांड्या उपलब्ध रहते हैं तो इससे मदद मिलेगी. वह उस समय दबाव बनाने के लिए भारत को अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प मुहैया करायेंगे जब मुख्य तेज गेंदबाजों को विश्राम की जरूरत होगी. उनके पास सिडनी में होने वाले मैच से पहले शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में अपने ओवरों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाने का मौका होगा. सिडनी में वह तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं ताकि दूसरे स्पिनर को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सके. पांड्या को बल्लेबाजी क्रम में सातवें नंबर पर रखने का मतलब होगा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विकेटकीपिंग के साथ साथ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी.'
चैपल ने आगे यह भी कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्पिनर का चयन करने में काफी परेशानी होगी. उन्होनें इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, 'भारतीय चयनकर्ताओं को स्पिनर का चयन करने के लिए काफी माथापच्ची करनी होगी. आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) का रेकॉर्ड शानदार है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में नहीं. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी में सुधार से उनका दावा मजबूत बन गया है जबकि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं. यह मुश्किल फैसला होगा.'
हार्दिक पांड्या और भारतीय स्पिन गेंदबाजों के बारे में बात करने के बाद चैपल ने भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को ही चेतावनी भी दी. चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रलिया की बल्लेबाजी बहुत स्ट्रोंग है और टीम इंडिया के गेंदबाजों को पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को आउट करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी भारत से मजबूत दिखाई पड़ता है. चैपल ने कहा, 'भारत की सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी से पार पाना होगा.'