विकास मिश्र, लखनऊ। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से भारत सहित पूरी दुनिया में खेल गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है। हालांकि, अब धीरे-धीरे लोग कोविड-19 के साये से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। आठ जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ लंबे अरसे बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी खेल जगत के लिए शुभ संकेत है।
इसी साल भारत का भी ऑस्ट्रेलियाई दौरा प्रस्तावित है। इससे पहले टी--20 विश्व कप और आइपीएल का भी आयोजन होना है। उम्मीद करता हूं जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे। हम फिर से मैदान में उतरेंगे और प्रशंसक अपने खेल का लुत्फ उठा सकेंगे।
यह कहना है भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का। वे इन दिनों कानपुर में हैं और परिवार के साथ अपना कीमती समय बिता रहे हैं। दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में कुलदीप ने कहा, "निश्चित रूप से कोरोना वायरस ने दुनिया की रफ्तार रोक दी है। यह भयावह है। इटली और स्पेन जैसे देशों में हालात बहुत खराब थे लेकिन, अब वहां ¨जदगी फिर से पटरी पर लौट रही है।"
हालांकि, उन्होंने भारत के वर्तमान स्थिति पर ¨चता जताई। कहा, "लोगों को कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। इस खतरनाक संक्रमण से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है कि मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन करें।"
ऑस्ट्रेलियाई दौरे का बेसब्री से इंतजार :
दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी अंगुली पर नचाने वाले इस चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का दौरा बेहद खास होता है। क्योंकि जब आप इन टीमों के खिलाफ ब़ि़ढया प्रदर्शन करते हैं तो आत्मविश्वास भी ब़़ढता है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ नई रणनीति पर काम कर रहा हूं। इस दौरे पर मेरा लक्ष्य कंगारू टीम की रीढ़ स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर होंगे। इन दोनों के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर आ जाती है।