जहानाबाद : अनलॉक वन में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बेपरवाही की भेंट चढ़ रहा है। बाजार में भीड़ जमा हो रही है । मुख्य सड़कों पर जाम का नजारा नजर देखन को मिलने लगा है। मास्क की अनदेखी के साथ-साथ दो गज की दूरी का नियम भी हवा हो गया है । दुकानों के पास लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े दिख रहे हैं । शनिवार को सड़क के किनारे फल और सब्जी के ठेलों के पास लोग झुंड में खड़े थे। दोपहर में चौक चौराहों पर जाम की स्थिति कायम थी ।अरवल मोड, अस्पताल मोड, दरधा नदी पुल तथा रेलवे अंडरपास में पहले जैसी स्थिति कायम हो गई है । सड़क पर बाइक और कार के साथ पैदल राहगीरों की भीड़ सुबह से ही लग रही है । लोग बेपरवाह होकर आ-जा रहे है। नो इंट्री की पाबंदी भी समाप्त हो गया है। शहर से गुजरने वाली एनएच 83 तथा 110 पर मालवाहक तथा सवारी गाडी सरपट पर दौड़ने लगी है । ऑटो पर भी शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर लंबे दिनों तक घरों में रहने के कारण लोग अब लापरवाह अंदाज में अनलॉक का लुप्त उठा रहें हैं । हालांकि संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है फिर भी लापरवाह अंदाज में आवश्यक सामानों की खरीदारी तथा आने-जाने का सिलसिला जारी है। पुलिस प्रशासन द्वारा भी अब किसी प्रकार की कोई सख्ती नहीं वरती जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अनलॉक वन में भी शारीरिक दूरी का अनुपालन तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन फिलहाल कहीं भी इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। सभी सर्वजनिक प्रतिष्ठानों में पहले जैसी स्थिति कायम हो गई है। लोगों की भीड़ शारीरिक दूरी को पूरी तरह से धज्जियां उड़ा रहा है।
बंधन बैंक ने दिया महिलाओं को मास्क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस