हार्दिक पांड्या ने चुनी गली क्रिकेट टीम, लेकिन नहीं दी रोहित शर्मा को जगह

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत की थी. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने अपनी जिंदगी के कई खुलासे भी किए. हार्दिक पांड्या ने इस दौरान गली क्रिकेट टीम का भी चयन किया. लेकिन उन्होंने इस टीम ने रोहित शर्मा को जगह नहीं दी. बता दें कि हर्षा भोगले ने हार्दिक पांड्या से गली क्रिकेट टीम चुनने को कहा. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों के नाम का विकल्प वह देंगे.

ओपनर बल्लेबाजों के लिए विकल्प के रूप में क्रिस गेल, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक का नाम भी शामिल था. मध्यक्रम के लिए हर्षा भोगले ने हार्दिक पांड्या को विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, सुरेश रैना और श्रेयस अय्यर के नाम का ऑप्शन दिया, जिनमें से उन्होंने विराट कोहली का चयन किया.
हार्दिक पांड्या ने बेस्ट फिनिशर के रूप में धोनी का चयन किया. जबकि उन्होंने ऑलराउंडर के रूप में आंद्रे रसैल का चुनाव किया. उन्हें इसके लिए अन्य विकल्प के तौर पर शाकिब अल हसन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और बेन स्टोक्स के नाम सुझाए थे
हार्दिक पांड्या ने तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह को लसिथ मलिंगा, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मोहम्मद शमी के उपर रखा और उनका चयन किया. हार्दिक ने अपनी गली क्रिकेट टीम में स्पिनर के तौर पर अपने भाई क्रुणाल पांड्या का चयन किया जबकि दूसरे विकल्प के तौर पर राशिद खान, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा चहल और एडम जंपा के नाम उन्हें दिए गए थे.

अन्य समाचार