पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान के हिंदुओं को नागरिकता दिलाने में सहयोग करना विहिप का लक्ष्य

रांची, 06 जून( हि. स.) । विश्व हिंदू परिषद( विहिप)झारखंड की इकाई अपने अच्छी छवि के कारण मिली सामाजिक सहयोग से उत्कृष्ट सेवा कार्य की हैं। उक्त बातें झारखंड प्रांत कार्यकारिणी की ई- बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने शनिवार को कहीं।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के लोकडॉउन के बीच हिन्दू जनमानस के साथ कार्यकर्ताओं का ध्यान रखना तथा उनका सहयोग करना भी हमारा कर्तव्य बनता है। सीएए के आड़ में कम्युनिस्टों एवं कट्टरपंथी मुस्लिमों के षड्यंत्र के कारण देश में अनेक स्थानों पर हमला हुए हैं, जो देश के लिए एक नई समस्या है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान के हिंदुओं को नागरिकता दिलाने में सहयोग करना हमारा एक लक्ष्य है। वर्तमान परिस्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अंगीकार करना एवं चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा जब तक हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे तब तक भारत आत्मनिर्भर नहीं बन सकता है। हम अपने पारंपरिक वेशभूषा धारण करने में गौरवान्वित महसुस होना चाहिए।
उन्होंने कहा हमारा विदेशी संस्कार के कारण ही हमारा समाज व परिवार असुरक्षित होता चला जा रहा है। प्रत्येक घरों में प्रतिदिन सत्संग का आयोजन होना चाहिए ।जिससे घर में छोटे बच्चों पर अच्छे संस्कार का विकास होगा।
उन्होंने गौवंश आधारित कृषि पर बल देते हुए कहा इससे हम एक और रोग मुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर युवाओं के लिए रोजगार का भी सृजन हो सकता है। युवाओं को आगे बढ़कर गो आधारित वस्तुओं के निर्माण का प्रशिक्षण लेकर देश को आगे ले जाने की ओर अग्रसर होना चाहिए। वर्तमान परिपेक्ष में विभिन्न प्रांतों से आए हुए मजदूरों के लिए भी उनके कौशल के अनुसार कार्य का सृजन कर उन्हें सहयोग करने की आवश्यकता है।
बैठक में कई निर्णय लिए गए, जिसमें मुख्य रूप से सभी जिलों में ई-प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक सत्संग सभी हिंदू परिवार में हो इसके लिए योजना बनाई गई।
कार्यकर्ता स्वयं अपने घरों में सत्संग करेंगे ।साथ ही अपने आसपास के घरों में भी सत्संग आयोजन का आग्रह करेंगे। बैठक में वार्षिक आय-व्यय की प्रस्तुति की गई। आगामी कार्यक्रम के रूप में हिंदू सुरक्षा, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी अभियान, गोरक्षा सुरक्षा, कानून सुरक्षा, धर्मांतरण एवं जेहादी विषय पर निगरानी के लिए कार्यकर्ताओं का चयन किया गया।
बैठक में विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, क्षेत्र संगठन मंत्री आकारपू केशव राजू, प्रांत कार्याध्यक्ष योगेंद्र नाथ सिन्हा, प्रांत उपाध्यक्ष ध्रुवदेव तिवारी ,सुनील गुप्ता, चंद्रकांत रायपत, गंगा प्रसाद यादव, प्रांत मंत्री डॉ०वीरेंद्र साहू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार, रामनरेश सिंह, रंजन सिन्हा, विजय पांडे, वीरेंद्र यादव, बजरंग दल संयोजक दीपक ठाकुर, मातृशक्ति प्रांत सह प्रमुख दीपा रानी कुंज, अजय अग्रवाल, बजरंग दल मिलन प्रमुख विक्की सिंह, गोरक्षा सहप्रमुख कमलेश सिंह, गोरक्षा प्रांत अध्यक्ष सुजीत साहू, सेवा प्रमुख डॉक्टर कश्यप बाल गोविंद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिंदुस्थान समाचार/ विकास/ सबा एकबाल

अन्य समाचार