कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेटर अभी भी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं. हाल ही में बीसीसीआई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें भारत के तीन ओपनर मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और रोहित शर्मा आपस में बातचीत कर रहे हैं. इस वीडियो में रोहित शर्मा ने अपने बैटिंग पार्टनर शिखर धवन की एक ऐसी कहानी सुनाई जिससे सुनने के बाद कोई भी हंस पड़ेगा.
वीडियो में मयंक अग्रवाल ने कहा- खर भाई सभी लोग आपके पंजाबी गाने सुनते हैं. उन्हें बहुत पसंद है जिस तरह आप पंजाबी गाने गाते हो. इस पर शिखर धवन ने बताया कि वह पंजाबी गाने अच्छे नहीं गाते. सिर्फ रोहित शर्मा ही उनके गाने सुनते हैं. धवन ने कहा कि पंजाबी गाने केवल विराट कोहली अच्छे गाते हैं. इसके बाद जब धवन ने पंजाबी गाना गाया जिस पर रोहित शर्मा हंसने लगे.
When Jatt ji and Hitman are in conversation, expect nothing less than entertainment ??? Episode 2 on Open nets with Mayank, coming up soon on https://t.co/uKFHYdKZLG pic.twitter.com/YSUuA2UmkF
इसके बाद रोहित ने एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा- 2015 में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर गई थी. उस समय भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी. स्लिप में रोहित शर्मा, शिखर धवन और एक और खिलाड़ी खड़ा था. गेंदबाज जैसे ही गेंदबाजी करने के लिए आया तो धवन ने तेजी से पंजाबी गाना शुरू कर दिया. गेंदबाज अचानक सुनकर डर गया. जब ये वाकया हुआ तो हम सब हंस-हंसकर गिर गए.