जहानाबाद : कोरोना महामारी से बचाव एवं जागरूकता के लिए नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से ज्योत्सना युवा मंडल नरमा के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के नरमा गांव में गुरुवार को कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे कुल 25 युवा प्रतिभागी सम्मिलित हुए। पेंटिग प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में गांव के समाजसेवी कौशल किशोर शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवराज कुमार को मिला तो वहीं द्वितीय स्थान पर कन्हैया कुमार रहे । वेंकटेश कुमार का चयन तीसरे स्थान के लिए किया गया। इस अवसर पर युवा मंडल के सचिव रणधीर कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया । प्रतिभागियों तथा अन्य ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रंधीर कुमार ने लोगों को बताया कि कोरोना से बचने के लिए मात्र उपाय मुंह पर मास्क लगाना तथा सामाजिक दूरी बनाये रखना है। जन जागरूकता से तथा आत्म संयम से हम इस बिमारी से बच सकते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस