जहानाबाद : श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन आगे बढ़ रहा है। रोजगार सृजन को लेकर छोटे तथा बड़े उद्यमियों के साथ लगातार बैठक आयोजित की जा रही है। बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में उपस्थित उद्यमियों को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने आश्वस्त किया विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा का संधारण हर स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिए भूमि निबंधन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। प्रत्येक मंगलवार को विधि , सुरक्षा व्यवस्था, जमीन की समस्या तथा ऋण की समस्या सहित अन्य उद्योग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए समीक्षा की जाएगी।
लौट आया धूल, धुआं-जाम वाले दिन यह भी पढ़ें
प्रदेश के बाहर बड़े-बड़े उद्योग लगाये जा रहें है परन्तु हमारी मानसिकता के कारण यहां उद्योग धंधे लोग नहीं लगा रहें है, जबकि बिहार में श्रमिकों की संख्या अच्छी है। उन्होंने उद्यमियों से अपील किया कि आप
बड़े एवं छोटे उद्योग लगाएं प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्ध करायेगी। उद्योग विभाग के कंसल्टेंट केके गौड द्वारा उद्यमियों को विस्तार से सरकार की नई उद्योग नीति, 2016 के संबंध
में बताया गया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता अरबिद मंडल,, अग्रणी बैंक प्रबंधक आरएन शर्मा सहित कई उद्यमी उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस