जहानाबाद : खरीफ फसलों का बीज किसानों के लिए उपलब्ध हो गया। बुधवार को प्रखंड प्रमुख सुनिता कुमारी ने किसानों के बीच बीज वितरण आरंभ कर दिया।
प्रखंड कृषि कार्यालय के प्रांगण में बड़ी संख्या में किसान बीज प्राप्त करने के लिए पहुंचे थे। इसके तहत मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, मीनी कीट, श्रीविधि से धान का प्रतेक्षण, जीरो टिलेज, तनावरोधी समेत अन्य योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई। इसके तहत किसानों को अलग अलग तरह की कीट उपलब्ध कराए गए। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि अनुदान के आधार पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शंकर धान का बीच 100 रूपए प्रति किलो की दर से अनुदान दिया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को इसका लाभ मिले इसे लेकर व्यापक प्रचार प्रसार भी चलाया जा रहा है। रेगिस्तानी टिड्डी तथा अन्य किटों के रोकथाम के लिए कीट नाशकों के छिड़काव के बारे में भी किसानों को समझाया जा रहा है। मौके पर किसान सलाहकार देवेंद्र कुमार, मुरारी सिंह, प्रो. अजय वर्मा के अलावा प्रेम कुमार, श्यामकिशोर शर्मा, नीरज कुमार, मुखिया अजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लौट आया धूल, धुआं-जाम वाले दिन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस