अजित आगरकर ने चुनी एक ही दिन टेस्ट और टी-20 खेले जाने पर 2 भारतीय टीम, इन्हें सौंपी कप्तानी

कोरोना वायरस के चलते पिछले 2 महीनों से क्रिकेट पर विराम लगा हुआ है. मगर अब सभी क्रिकेट बोर्ड्स जल्द ही क्रिकेट शुरु करने पर विचार कर रहे हैं. इंग्लैंड-वेस्टइंडीज ने इसकी पहल कर दी है और जुलाई में वह टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं. तो ये उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई भी जल्द ही क्रिकेट शुरु कर सकता है. जाहिर है इस लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट दोगुनी रफ्तार से शुरु होगा ताकि अधिक से अधिक टूर्नामेंट्स खेले जा सकें.

विराट कोहली को सौंपी टेस्ट टीम की कप्तानी

कोरोना वायरस के चलते सभी बोर्ड्स को काफी नुकसान वहन करना पड़ रहा है. तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब क्रिकेट दोबारा शुरु होगा को सभी टीमों को अधिक क्रिकेट खेलना पड़ सकता है और तो और ऐसी परिस्थिति भी बन सकती है कि एक ही वक्त पर टेस्ट व टी20 मैच खेला जाए. अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने टेस्ट व टी20 टीम चुनी है.
टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में सौंपी है. साथ ही इस टीम में अगरकर ने हनुमा विहारी की मौजूदगी में ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर चुना है. साथ ही 12वें खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने शुभमन गिल को चुना है. असल में गिल लंबे वक्त से टीम इंडिया के टेस्ट डेब्यू के लिए दस्तक दे रहे हैं मगर अब तक उन्हें मौका नहीं मिल सका है.
अजीत अगरकर की भारत की टेस्ट इलेवन: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि अश्विन, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल), 12 वीं )
रोहित शर्मा हैं टी20 टीम के कप्तान

अजीत अगरकर के लिए एक ही वक्त पर 2 टीमें चुनने में मुश्किल तो जरुर आई होगी. लेकिन इन टीमों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ कितनी स्ट्रॉन्ग है. कि वह एक ही वक्त पर 2 टीमें तैयार कर सकती है. अगरकर द्वारा चुनी टी20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. रोहित टी20 क्रिकेट में भारत को सफलता दिलाने की काबीलियत रखते हैं. असल में रोहित, आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं उन्होंने मुंबई इंडियंस को अब तक 4 खिताबी जीत दिलाई है.
इसके अलावा अब इस टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी अगरकर ने केएल राहुल को सौंपी है और साथ ही राहुल को रोहित के साथ बतौर ओपनर चुना है. इस टीम में अगरकर ने 12वें खिलाड़ी के तौर पर शार्दुल ठाकुर को चुना है. जो बेहतरीन तेज गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम पर विस्फोटक बल्लेबाजी भी करने की काबीलियत रखते हैं.
अजीत अगरकर की भारत की T20I इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर (12 वें)

अन्य समाचार