हाजीपुर : हाजीपुर सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में बुधवार को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिले में गठित कमेटी की मासिक बैठक हुई। सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि कन्या भ्रूण हत्या गंभीर अपराध है। अल्ट्रासाउंड में लिग परीक्षण एक गंभीर अपराध है। हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं कि वैशाली जिले में कोई भी कन्या भ्रूण हत्या ना हो सके। जिले में इसे रोकने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी वैशाली डॉ. एसके रावत ने कहा कि शहर में जितने भी अल्ट्रासाउंड हैं, उनके संचालकों को बराबर भ्रमण करके चेतावनी देते रहना जरूरी है, ताकि कन्या भ्रूण हत्या एवं लिग परीक्षण बंद हो सके। इस अवसर पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. एसपी सिंह, सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एके शर्मा, स्त्रीरोग विशेषज्ञ विनीता कुमार, जिला समन्वयक चाइल्डलाइन वैशाली संजीव कुमार एवं सचिव सीता सामाजिक सेवा संस्थान हाजीपुर बेबी कुमारी ने भी अपने विचार रखे।
जाम से घंटों कराहता रहा रुस्तमपुर-कच्ची दरगाह पीपापुल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस