काबुलः अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में बुधवार को सड़क किनारे किए गए बम विस्फोट की चपेट में आने से बस सवार नौ सवारियों की मौत हो गई।
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता बशीर अहमदी ने बताया कि विस्फोट में पांच अन्य यात्री जख्मी भी हुए हैं। सभी यात्री आम नागरिक हैं और वे एक जिले से दूसरे जिले जा रहे थे तभी उनकी बस विस्फोट की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि पिछले महीने ईद के मौके पर तालिबान द्वारा संक्षिप्त संघर्षविराम घोषित करने के बाद से सड़क किनारे किया गया यह तीसरा विस्फोट है।
तालिबान ने इनमें से किसी भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन कहा है कि उसने ईद के बाद से अफगान बलों पर एक हमला किया है। मंगलवार की रात देश की राजधानी काबुल की एक मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें इमाम समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य जख्मी हो गए।
मंगलवार को ही इस्लामिक स्टेट ने सप्ताहांत पर सड़क किनारे किए गए विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी जिसमें काबुल में एक स्थानीय टीवी चैनल की बस को निशाना बना गया था । इस विस्फोट में एक महिला और कई बच्चों समेत कम से कम सात नागरिकों की मौत हो गई थी।
पाकिस्तान में मदरसे की छत गिरी, छह बच्चों की मौत
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जनजातीय जिले में एक मदरसे की छत गिरने से कम से कम छह बच्चों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सभी बच्चे 10 साल से कम उम्र के हैं। मंगलवार को जेर जान कोट क्षेत्र में स्थित मदरसे की छत गिर गई। घटना के समय ये बच्चे पवित्र कुरान का पाठ कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने मलबे से बच्चों को निकालना शुरू किया। घायल बच्चों को अस्पताल भेज रहे एक व्यक्ति की मौत भी दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गई।