पंड्या ने बनाई IPL की बेस्ट टीम, इस भारतीय को कप्तानी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर IPL की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई है.

हार्दिक पंड्या ने IPL की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में महान खिलाडियों को चुना है. दिलचस्प बात ये रही कि हार्दिक पंड्या ने IPL की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन का कप्तान एक भारतीय खिलाड़ी को चुना है.
हार्दिक पंड्या ने जिस भारतीय खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग इलेवन का कप्तान चुना है उनका नाम महेंद्र सिंह धोनी है.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन IPL खिताब जीते हैं. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार खिताब अपने नाम किये हैं.
हैरानी वाली बात ये रही कि आईपीएल में चार बार मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर हार्दिक पंड्या ने महेंद्र सिंह धोनी को ही चुना.
हार्दिक पंड्या खुद रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं, लेकिन फिर भी उनकी नजर में महेंद्र सिंह धोनी ही बेस्ट कप्तान हैं.
हार्दिक पंड्या ने अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. पंड्या ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में चुना है.
हार्दिक पंड्या ने विराट कोहली को नंबर तीन और एबी डिविलियर्स को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए चुना है.
हार्दिक पंड्या ने नंबर 5 पर सुरेश रैना को चुना. पंड्या ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 पर बल्लेबाजी के साथ कप्तानी का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी को सौंपा है.
नंबर 7 और ऑलराउंडर की भूमिका के लिए हार्दिक पंड्या ने खुद का चयन किया.
हार्दिक पंड्या ने अपनी प्लेइंग इलेवन में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर सुनील नरेन की स्पिन जोड़ी बनाई है.
हार्दिक पंड्या ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को बतौर तेज गेंदबाज चुना है.
हार्दिक पंड्या की ऑल टाइम बेस्ट IPL टीम: क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.

अन्य समाचार