हाजीपुर : कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में जिले में विभिन्न राज्यों से 40178 प्रवासी लौटकर आए हैं। प्रवासी कामगारों को उनके स्किल के अनुरुप काम उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। जिले में लौटकर आए प्रवासियों में से 28547 की स्किल मैपिग कर उनकी डाटा इंट्री की गयी है। इन सभी प्रवासियों को उनकी स्किल के अनुसार मनरेगा, गंगाब्रिज, पीएचइडी एवं 23 औद्योगिक इकाइयों व अन्य संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
वैशाली के अपर समाहर्ता जितेंद्र प्रसाद साह ने समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में मीडिया को उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी जिले में 26431 श्रमिकों की डिमांड है। प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए उद्योग विभाग के श्रम संसाधन पोर्टल पर श्रमिकों की आवश्यकता व प्रवासियों की स्किल से संबंधित जानकारी की एंट्री की जा रही है। अपर समाहर्ता ने बताया कि कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में रियायतें दी जा रही हैं। बीते सोमवार से ऑटो, ई-रिक्शा, बस, ओला, उबर आदि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा सशर्त शुरू की गयी है। सभी वाहन स्टैंडों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना संक्रमण जांच को ले लिए गए सैंपल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस