सहदेई बुजुर्ग : दिसंबर 2019 में सीटीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक नियोजन में मौका दिए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने अपने-अपने आवास पर एक दिन की भूख हड़ताल की। वर्तमान में बिहार सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षक बहाली में सभी न्यूनतम अहर्ता प्राप्त एनआईओएस से डीएलईडी की डिग्री प्राप्त करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने दिसंबर 2019 में आयोजित सीटीईटी की परीक्षा पास की, उनको मौका नहीं दिए जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने सरकार तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए अपने अपने घरों में एक दिन की भूख हड़ताल की। अपने घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे सीटीईटी पास अभ्यर्थी मुरौवतपुर पंचायत निवासी विनोद राम ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक बहाली पांच-छह वर्षों में एक बार होती है।अगर इस बार सरकार ने मौका नहीं दिया तो उन सभी लोगों की उम्र शिक्षक नियोजन के लायक नहीं रहेगी।
कोरोना संक्रमण जांच को ले लिए गए सैंपल यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा की सरकार ने वादा किया था कि जुलाई एवं दिसंबर में पास अभ्यर्थियों को शिक्षक बहाली में मौका दिया जाएगा, लेकिन सरकार ने जुलाई में सीटीईटी पास अभ्यर्थी को तो मौका दे दिया, लेकिन दिसंबर में पास अभ्यर्थियों को इससे वंचित कर दिया। कहा कि इस भूख हड़ताल के माध्यम से हम सब सीटीईटी पास अभ्यर्थी सरकार से मांग कर रहे हैं कि दिसंबर में जो भी अभ्यर्थी सीटीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं उनको प्राथमिक शिक्षक बहाली में मौका दिया जाए। विनोद राम के पुत्र भी अपने पिता को मौका दिए जाने का मार्मिक संदेश लेकर उनके साथ बैठे दिखे। मजरोही में चन्दन कुमार ने अनशन किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस