टीम इंडिया के विकेटकीपर व कोलकाता नाइट राइडर्स के कैप्टन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 35 वर्ष के हो गए हैं। कार्तिक को जन्मदिन की शुभकामानाएं मिल रही हैं।
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली, आर अश्विन, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने कार्तिक को विश किया है। लेकिन सबसे खास अंदाज में शुभकामना टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दी है।रोहित ने कार्तिक को कहा- डीके बाबा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिनेश कार्तिक को बेहद ही खास अंदाज में शुभकामना दी। रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डीके बाबा, आखिरी गेंद पर छक्के के लिए शुक्रिया ' बता दें दो वर्ष पहले दिनेश कार्तिक ने निदास ट्रॉफी में हिंदुस्तान को शानदार जीत दिलाई थी। निदास ट्रॉफी (Nidhas Trophy) में आखिरी ओवर में हिंदुस्तान को 12 रन बनाने थे व सौम्य सरकार गेंदबाजी कर रहे थे। आखिरी गेंद पर हिंदुस्तान को 5 रनों की आवश्यकता थी व दिनेश कार्तिक ने शानदार अंदाज में छक्का लगाकर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिला दी थी। दिनेश कार्तिक ने कवर्स के ऊपर से छक्का लगाया था व कोच रवि शास्त्री व कैप्टन रोहित शर्मा भी भागकर मैदान पर आ गए थे। दिनेश कार्तिक के छक्के के बाद बांग्लादेश के कई खिलाड़ी रोने लगे थे। कार्तिक ने महज 8 गेंदों में नाबाद 29 रन ठोक बांग्लादेश के हाथों से मैच छीन लिया था। कार्तिक के जन्मदिन पर रोहित शर्मा ने उनकी इसी पारी को याद किया।दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को विराट कोहली, हरभजन सिंह, अश्विन ने भी शुभकामना दी। बता दें दिनेश कार्तिक वर्ष 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। टेस्ट में ऋद्धिमान साहा टीम इंडिया के लिए खेलते हैं, वहीं वनडे व टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ऋषभ पंत पर दांव लगाती है। अब तो केएल राहुल भी विकेटकीपिंग करने लगे हैं, ऐसे में कार्तिक की वापसी कब होगी कोई नहीं जानता।दिनेश कार्तिक ने हिंदुस्तान के लिए 26 टेस्ट में 25 के औसत से 1025 रन बनाए हैं। वहीं 94 वनडे मैचों में उन्होंने 30 से ज्यादा के औसत से 1752 रन बनाए हैं। टी20 में उन्होंने 33 से ज्यादा की औसत से 399 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हड़ताल रेट 140 से ज्यादा है।