जहानाबाद : जिले में शनिवार की शाम हुई बारिश से किसानों को धान का बिचड़ा लगाना आसान हो गया। रोहिणी नक्षत्र में बारिश बिचड़े के लिए लाभदायक हो सकेगा। सब्जी की फसल भी इस मौसम में लगाया जा सकता है। तेज आंधी के साथ बारिश से कई जगहों पर नुकसान भी पहुंचा है। आंधी के कारण झोपड़ियों उजड़ गई तो कई जगहों पर पेड़ की टहनियां भी गिरी। हालांकि कुल मिलाकर यह बारिश राहत देने वाली है। उमसभरी गर्मी से परेशान आम आवाम को भी इस बारिश से राहत मिली है। हालांकि झमाझम बारिश के कारण शहर की स्थिति नारकीय हो गई है। कई मोहल्लों में नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ गया है। जबकि कई जगहों पर लोगों को आने जाने में भी परेशानी हो रही है। अचानक आई तेज आंधी और बिजली चमकने के साथ ही झमाझम बारिश हुई। बताते चलें कि आगाज किस्म के धान के बिचड़े लगाने का मुख्य समय रोहण नक्षत्र ही होता है। लेकिन इधर कुछ दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी से बारिश की कहीं संभावना नहीं थी। शनिवार को आसमान में बादल सुबह से ही रह रहकर छा रहे थे। शाम होते ही तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी।
अलगना पइन में वर्षो से जमा शिल्ट, मशीन से सफाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस