टिड्डी से बचाव को बजाएं ढोल नगाड़े

जहानाबाद : प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी तथा पश्चिमी सरेन पंचायत के गांवों में टिड्डी दलों के आक्रमण से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया गया। किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार ने किसानों को इससे बचने का उपाय बताया।

बताया गया कि यह काफी ही नुकसान पहुंचाने वाला है। किसानों के खेतों में जाकर टिड्डी के बारे में बताते हुए किसान सलाहकार ने कहा कि वह अपने मार्ग में आने वाले हरे पेड़ पौधे, साग-सब्जी, मक्का तथा जिनोरा आदि अन्य फसलों को क्षति पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए ढोल नगाड़े, टिन के डिब्बे तथा थाली आदि को बजाकर शोर मचाएं। शोर मचाने से टिड्डी दल आसपास के खेतों में आक्रमण नहीं करते। उन्होंने कहा कि सूर्य डूबने के समय किसी न किसी पेड़ पौधे पर आश्रय लेता है। इसलिए उस स्थान को चिन्हित करें एवं उसे रोकने के लिए कृषि रसायन का छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि क्लोरो पायरी फॉस पानी में मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं। यह छिड़काव रात्रि के 11 बजे से सूर्योदय तक हो सकता है। उन्होंने टिड्डी के जीवन चक्र के बारे में भी किसानों को विस्तार से बताया। इस मौके पर किसान कृष्ण प्रसाद, संजय कुमार, नंदकिशोर यादव तथा विमल कुमार आदि लोग मौजूद थे।
अलगना पइन में वर्षो से जमा शिल्ट, मशीन से सफाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार