जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
भारत स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्यालय द्वारा हाजीपुर शहर में मास्क एवं वाहन चेंकिग अभियान चलाया गया। स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कई दलों में बंटकर स्काउट स्वयंसेवकों ने वैसे साइकिल, रिक्शा चालक, ठेला चालक, दोपहिया, तीनपहिया एवं चारपहिया वाहन चालक जिन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था, उन्हें मास्क उपलब्ध कराते हुए मास्क पहनने के फायदे बताये गये।
उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जौहरी बाजार, हरिशंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में गांधी चौक, राम नरेश सिंह के नेतृत्व में स्टेशन चौक एवं उमेश तिवारी के नेतृत्व में रामाशीष चौक पर मास्क एवं वाहन चेंकिग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान में स्काउट रोवर जीतेश कुमार, बबलू कुमार, दीपक कुमार, अतिक्रमण,गुड्डू, अभिषेक, श्रवण कुमार, सौरभ कुमार शामिल थे।
पुत्री की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर स्वजनों ने किया अनशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस