कोरोना महामारी के कारण जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई हैं वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में अपने सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव के साथ वनडे टीम का नवनियुक्त कप्तान बाबर आजम को चुना था। जबकि आईसीसी विश्वकप 2019 में ग्रुप स्टेज से करारी हार और उसके बाद श्रीलंका के खिलग घरेलू सरजमीं पर शर्मनाक हार के चलते वनडे टीम के कप्तान रहे सरफराज अहमद को कप्तानी से हटा दिया गया है। इस तरह पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम के कप्तान बनने के बाद कई क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों ने उनके सलाह देना शुरू कर दिया है। जिस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान
रमीज राजा ने कहा है कि उन्हें विराट कोहली और केन विलियमसन से कप्तानी सीखनी चाहिए। ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के तीनों फॉर्मेड में लीड करते हैं।
गौरतलब है कि बाबर आजम पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान पहले से ही हैं और अब वो वनडे के कप्तान भी बन गए हैं। वहीं कहा जा रहा है कि अजहर अली के रिटायर होने के बाद उन्हें टेस्ट कप्तानी भी मिल जाएगी। बाबर आजम का औसत वनडे क्रिकेट में 50 से ज्यादा है और वो इस वक्त पाकिस्तान के बेस्ट बैट्समैन हैं। जिसके चलते अक्सर बाबर की तुलना विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट ओए केन विलियम्सन से की जाती है।
जिस पर रमीज राजा ने कहा, "इंटरनेशनल क्रिकेट में दो रोल मॉडल हैं जिनसे वो सीख और समझ सकते हैं। पहला है विराट कोहली का कप्तानी मॉडल है जो आक्रामक है। उनकी शरीर की भाषा काफी मजबूत है और वो क्रिकेट को लेकर जुनूनी और भावुक हैं। उनकी इन्हीं काबिलियत की वजह से उनके प्रदर्शन में इतनी निरंतरता है। उन्हें इन अक्रामक कप्तानी वाली रणनीति से काफी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।"
रमीज ने आगे कहा, "दूसरा मॉडल है केन विलियमसन मॉडल, न्यूजीलैंड के कप्तान। एक धीमा व्यक्ति जो धीरे-धीरे कप्तानी करता है। वो मैदान पर इमोशनल नहीं होता। उनकी शरीर की भाषा विराट कोहली जितनी मजबूत नहीं है, लेकिन वो प्रोसेस को फॉलो करता है। उसका चयन शानदार होता है।"
ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत इशांत के लिए है बहुत खास, खुद किया खुलासा
वहीं कोहली के बारे में आगे रमीज ने कहा, "विराट काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं और अगर मैदान पर कोई उन्हें स्लेज करता है तो वो जवाब देने में पीछे नहीं रहते। वो मैदान पर मजाक करने से भी पीछे नहीं रहते। विराट की सबसे अच्छी बात ये है कि इन सारी बातों को बावजूद वो मैदान पर रिजल्ट देते हैं।"