भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच विश्व कप 2019 का 38वां मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की टीम ने 31 रन के अंतर से जीत लिया. इस मैच को जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था और बाद में फाइनल भी जीता था.
अंत में भारतीय टीम से नहीं दिखी रन चेज की अप्रोच
338 रन के स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना पाई थी. अंत में महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव से रन चेज की बेहतरीन अप्रोच देखने को नहीं मिली थी, जिसकी पाकिस्तान ने काफी आलोचना भी की थी. दरअसल, इंग्लैंड की हार का सीधा फायदा पाकिस्तान को ही होने वाला था.
बेन स्टोक्स की किताब 'ऑन फायर' पर फिलहाल काफी चर्चा में है. इस किताब में बेन स्टोक्स ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए लीग मैच का जिक्र करते हुए लिखा है कि भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करने में सही से कोशिश नहीं की थी.
सिकंदर बख्त ने बेन स्टोक्स की बात को बनाया आधार
बेन स्टोक्स की इस बात को आधार बनाते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने कहा कि भारतीय टीम जानबूझकर इंग्लैंड से हारी ताकि पाकिस्तान बाहर हो जाए.
सिकंदर बख्त ने गुरुवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान टीवी डिबेट का एक पुराना वीडियो भी पोस्ट किया था. अपने ट्वीट में बख्त ने एक बार फिर ये बात दोहराई और कहा, 'बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा है कि भारत जानबूझकर इंग्लैंड से हारा ताकि पाकिस्तान बाहर हो सके और हमने पहले ही इसका अंदाजा लगा लिया था.'
अब बेन स्टोक्स ने कहा, ये सब क्लिक बेट
सिकंदर बख्त के इस ट्वीट पर एक यूजर शोइब खान ने सवाल पूछा कि स्टोक्स ने ये बात कहां कही? इसके जवाब में बेन स्टोक्स ने ट्वीट कर लिखा, 'तुम्हें वो कहीं नहीं मिलेगा, क्योंकि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा. इसे 'शब्दों को तोड़ना-मरोड़ना' कहते हैं या क्लिक बेट.'