क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान बीते साल 30 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच एजेबस्टन में मैच खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने भारत को 31 रनों से हराया था. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व बॉलर सिकंदर बख्त ने ट्वीट कर कहा कि बेन स्टोक्स ने अपनी किताब 'बेन स्टोक्स ऑन फायर' में लिखा है कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझकर मैच हारा था, महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने मैच जीतने के इरादे से बैटिंग नहीं की. सिकंदर बख्त द्वारा किए गए इस ट्वीट पर बेन स्टोक्स ने अब बयान दिया है.
हाल में सिकंदर बख्त ने अपने ट्वीट में कहा था कि बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा है कि भारत विश्व कप से पाकिस्तान को बाहर करने के लिए इंग्लैंड से जानबूझकर हारा था. भारतीय खिलाड़यों ने मैच जीतने के इरादे से बैटिंग नहीं की. इस अफवाह पर बेन स्टोक्स ने ट्वीट कर कहा कि आप इसका कारण नहीं खोज पाएंगे, मैंने कभी नहीं कहा कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जानबूझकर हारा, तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.
You won't find it cause I have never said it... it's called "twisting of words" or "click bait" ????♂️ https://t.co/uIUYXVaxLB
30 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला गया विश्व कप मैच पाकिस्तान के लिए अहम था. अगर भारत उस मैच में इंग्लैंड को हरा देता तो उसकी अतिम चार में पहुंचने की संभावना थी. लेकिन भारत इस मुकाबले में इंग्लैंड से हार गया. इसके साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई थीं.
एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 337 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो 111, बेन स्टोक्स 79 और जेसन रॉय ने 66 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.
जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट पर निर्धारित 50 ओवर में 306 रन बना सकी. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 102, विराट कोहली ने 66 और हार्दिक पांड्या ने 42 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. इंग्लैंड के लिए लियम प्लंकेट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा जिस समय महेंद्र सिंह धोनी खेलने आए उस समय भारत को 11 ओवर में जीतने के लिए 112 रन बनाने थे. लेकिन धोनी मैच को दौरान अजीबोगरीब अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. वह बड़े स्टोक खेलने के बजाय सिंगल ले रहे थे. बेन स्टोक्स ने लिखा की भारतीय टीम आखिरी 12 गेंदों पर भी जीत सकती थी. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव के अंदर जीतने की ललक नहीं दिखी.
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में 31 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं केदार जाधव 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर नॉट आउट रहे. भारत को इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 31 रनों से शिकस्त दी थी.