जहानाबाद : लॉकडाउन के कारण दो महीने से ठप ऑटो नगर सेवा शुक्रवार से आरंभ होगी। शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए दो लोगों को बैठाए जाने के कारण किराया पहले दुगना लगेगा। यह निर्णय गुरुवार को आयोजित शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ की बैठक में लिया गया। बैठक में उपस्थित ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए जिला सचिव विरेंद्र कुमार दास ने कहा कि टेंपो चालक शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने ऑटो का परिचालन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। ऑटो पर दो लोग से अधिक नहीं बैठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि न्यूनतम किराया आठ रूपया और अधिकतम 14 रूपया लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी ऑटो चालकों को सरकार के नियमों का अनुपालन करना होगा क्योंकि उनलोगों पर ट्रैफिक पुलिस की भी नजर रहेगी। यदि हमलोग इसका अनुपालन नहीं करेंगे तो जुर्माने की वसूली भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑटो का परिचालन जिले के अंदर ही किया जाएगा। सभी चालकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी लोगों को अपने ऑटो को सैनिटाइज कराने की भी जिम्मेदारी होगी। यदि इसका अनुपालन नहीं हुआ तो वे लोग इसके लिए जिम्मेदार होंगे।उन्होंने कहा कि परिचालन के समय औड नंबर और इवेन नंबर का पालन करना होगा। औड नंबर की गाड़ी सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को चलेगी जबकि इवेन नंबर की गाड़ी गुरुवार, शनिवार तथा रविवार को चलेगी। इवेन की पहचान रजिस्ट्रेशन नंबर के अंतिम अंक के आधार पर होगी। बैठक में अनुज कुमार, दिलीप कुमार, मो शाहनवाज, पंकज यादव, हर्ष राज तथा मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।
जहानाबाद में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले, मरीजों की संख्या 136 यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस