इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) को एक महीने के लिए और टाल दिया है, यानी अब इंग्लैंड में घरेलु क्रिकेट 1 अगस्त (ECB Postponed Cricket Due To Coronavirus) से पहले नहीं शुरू हो पाएगा, जबकि इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना के कारण 1 जुलाई तक के लिए अंतर्राष्ट्रीय और घरेलु क्रिकेट को स्थगित किया था।
इस बार स्थगित का फैसला सिर्फ घरेलु क्रिकेट के लिए आया है, इसका मतलब जुलाई में इंग्लैंड वेस्टइंडीज (England Vs Westindies Cricket 2020) की मेजबानी करता हुआ नजर आ सकता है। वैसेइंग्लैंड क्रिकेटर्स ने आउटडोर ट्रेनिंग (Cricketer Outdoor Training) शुरू भी कर दी है, और वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के साथ सीरीज के लिए बायो सिक्योर माहौल में खेलने की तैयारी भी कर रहा है।
कोरोनावायरस के कारण (Due To Coronavirus) पूरी दुनिया में क्रिकेट मैच स्थगित है, वहीं अब कुछ अन्य नियमों के साथ क्रिकेट को बहाल करने पर योजना बनाई जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को भी इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया (India Australia Test Series 2020) का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुए आईपीएल 2020 (IPL 2020) को भी इस वर्ष अक्टूबर में आयोजित करने पर विचार चल रहा है।
IPL 2020 को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान ने दी खुशखबरी, अक्टूबर में आयोजन संभव
ECB update on domestic and recreational cricket.