कोचिग संचालक के घर से लाखों की संपति चोरी

जहानाबाद : स्थानीय एसएन सिन्हा कॉलेज के समीप अवस्थित एक कोचिग संचालक के बंद मकान से बुधवार की रात चोरों द्वारा 50 हजार रुपये नगदी सहित करीब चार लाख रुपये की संपति की चोरी कर ली गई। इस सिलसिले में अमित कुमार के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

दर्ज प्राथमिकी कहा गया है कि उंटा मदारपुर में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। लॉकडाउन के कारण कोचिग बंद था इसलिए परिवार के के साथ पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मेदनी बिगहा गांव चला गया था। गुरुवार को सवेरे आसपास के लोगों ने उसके दो मंजिले कमरे के दरवाजे को खुला हुआ देखा। उनलोगों को यह आशंका हुई कि कहीं न कहीं चोरी की घटना हुई है। उनलोगों ने इसकी जानकारी उसे दी। जानकारी मिलने पर जब वह यहां आया तो देखा कि अंदर गोदरेज तथा बक्शा टूटा हुआ है। और सारा सामान बिखरा पड़ा है। संचालक ने बताया कि उसके घर से 50 हजार रूपए नगदी और तीन लाख रुपये से अधिक के आभूषण के साथ ही अन्य सामान की चोरी कर ली गई। उसने यह भी बताया कि चार लाख रूपए से अधिक की संपति की चोरी की गई है।
जहानाबाद में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले, मरीजों की संख्या 136 यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार