जानें महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित ये क्रिकेटर कितनी बार हुए बोल्ड आउट

क्रिकेट मैदान पर कोई भी खिलाड़ी जल्दी आउट होना नहीं चाहता. हर बल्लेबाज इसी इरादे के साथ मैदान पर उतरता है कि वह अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलेगा. जहां एक तरफ बल्लेबाज का इरादा मैच में बेहतरीन स्कोर करने का होता है वहीं दूसरी तरफ बॉलर जल्द से जल्द उसे आउट करना करना की कोशिश करता है. क्रिकेट में एक बल्लेबाज 10 तरीके से आउट होता है. बीते 16 सालों से मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों अगर लेखा जोखा देखा जाए तो कई खिलाड़ी सबसे ज्यादा बोल्ड आउट हुए हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत की तरफ वे कौने से मौजूदा क्रिकेटर है हैं जो मैच को दौरान सबसे अधिक बोल्ड आउट हुए.

महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2004 से भारत का प्रतिनिधित्व इंटरनेशनल क्रिकेट कर रहे हैं. वो बात अलग है कि धोनी बीते करीब 11 महीनों से टीम इंडिया के लिए किसी तरह का क्रिकेट मैच नहीं खेले हैं. मौजूदा क्रिकेटरों में अगर देखा जाए तो एमएस धोनी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट हुए हैं. वह अब तक इंटरनेशनल मैचों में 66 बार बोल्ड आउट हो चुके हैं.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान रोहित शर्मा धमाकेदार क्रिकेटर हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से बोल्ड आउट होने मामले में हिटमैन रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित 53 बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बोल्ड आउट हुए हैं.
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी मौजूदा समय में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट होने वाले इंडियन क्रिकेटरों में शामिल हैं. रन मशीन विराट कोहली करीब 12 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक 40 बार बोल्ड आउट हुए हैं.
शिखर धवन
टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन भी उन मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं जो सबसे ज्यादा बोल्ड आउट हुए हैं. शिखर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 34 बार बोल्ड आउट हुए हैं. वह सबसे ज्यादा बोल्ड आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर हैं.
सुरेश रैना
सुरेश रैना बीते कुछ साल से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अपने क्रिकेट करियर के दौरान वह काफी पॉपुलर रहे. वर्तमान समय में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट होने वाले भारतीय क्रिकेटरों में रैना पांचवें नंबर पर हैं. रैना इंटरनेशनल क्रिकेट में 33 बार बोल्ड आउट हुए हैं.

अन्य समाचार