इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से जूझ रहे देश पर ध्यान देने की जगह भारत सरकार की आलोचना में ही व्यस्त हैं. इमरान ने एक बार फिर ट्वीट कर मोदी सरकार (Modi Govt) की नीतियों और पड़ोसी देशों से उसके रिश्तों पर विवादित बयान दिया है. इमरान बार-बार विश्व समुदाय से अपील कर रहे हैं कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का बहाना बनाकर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) या एयर स्ट्राइक (Air Strike) जैसा कदम उठा सकता है. हालांकि विश्व मंचों से समर्थन न मिलता देख अब इमरान ने भारत के पड़ोसी देशों को बरगलाने की कोशिश की है.इमरान ने ट्वीट कर कहा- 'हिंदू कट्टरपंथी मोदी सरकार अपनी विस्तारवादी नीतियों को 'नाजी जर्मनी' की तरह लागू कर रही है, ये भारत के पड़ोसी देशों के लिए खतरा बनती जा रही है. बांग्लादेश को सिटिजनशिप एक्ट, चीन और नेपाल के साथ सीमा विवाद और पाकिस्तान के खिलाफ 'फर्जी' कार्रवाई इसका उदाहरण है.' The Hindutva Supremacist Modi Govt with its arrogant expansionist policies, akin to Nazi's Lebensraum (Living Space), is becoming a threat to India's neighbours. Bangladesh through Citizenship Act, border disputes with Nepal & China, & Pak threatened with false flag operation. — Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 27, 2020 इमरान सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर कहा- 'आज़ाद कश्मीर (PoK) पर भारत का दावा और वहां हर दिन हस्तक्षेप बढ़ाने की इसकी नीति चौथे जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन है और युद्ध अपराध की श्रेणी में आता है. भारत की फासिस्ट मोदी सरकार वहां रह रहे अल्पसंख्यकों के लिए खतरा है और उन्हें सेकेंड क्लास सिटीजन बनाकर रखना चाहती है, ये इस रीजन (दक्षिण एशिया) की शांति के लिए बड़ा खतरा है.' All this after illegal annexation of IOJK, a war crime under 4th Geneva Convention, & laying claim to AJK. I have always maintained the fascist Modi Govt is not only a threat to India's minorities by relegating them to 2nd class citizens' status, but also threat to regional peace — Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 27, 2020 विदेश मंत्री शाह महमूद ने ट्वीट डिलीट किया पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी लगातार भारत की कश्मीर नीति पर सवाल उठाते रहे हैं. कुरैशी और इमरान लगातार भारत में इस्लामोफ़ोबिया फैलने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी के एक ट्वीट ने उनके खुद के लिए परेशानी खड़ी कर दीं और बाद में उन्हें उसे डिलीट ही करना पड़ा. अपने ट्वीट में उन्होंने भारत के पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ये लिखा कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र और इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी से बार बार अपील की है कि वो मोदी की द्रविड़ियन प्रभुत्व वाली विचारधारा की आलोचना करे, जिसमें इस्लामोफ़ोबिया और हिंसा के साथ-साथ क्षेत्रीय अस्थिरता भी लगातार जारी है. It seems that the FM of Pakistan & whoever tweets for him has no clue about Indian history or racial origins. Attributing &dhapos;Dravidian supremacist ideology&dhapos; to predominantly Aryan north Indians is even worse than claiming Turkic origins for Pakistan. ♂️ https://t.co/m2Tgvh4PjG — Husain Haqqani (@husainhaqqani) May 26, 2020 कुरैशी के इस ट्वीट पर अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक़्क़ानी ने लिखा, "ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री या उनके लिए जो भी ट्वीट करता है, उसे भारत का इतिहास और जातिगत उत्पति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुख्य रूप से आर्यन उत्तर भारतीय को द्रविड़ियन प्रभुता वाली विचारधारा कहना पाकिस्तान के लिए तुर्की ओरिजिन का दावा करने से भी ज़्यादा बुरा है." इसके बाद कुरैशी ट्रोल होने लगे और उन्होंने वह ट्वीट डिलीट कर एक नया ट्वीट किया.
The Hindutva Supremacist Modi Govt with its arrogant expansionist policies, akin to Nazi's Lebensraum (Living Space), is becoming a threat to India's neighbours. Bangladesh through Citizenship Act, border disputes with Nepal & China, & Pak threatened with false flag operation.
All this after illegal annexation of IOJK, a war crime under 4th Geneva Convention, & laying claim to AJK. I have always maintained the fascist Modi Govt is not only a threat to India's minorities by relegating them to 2nd class citizens' status, but also threat to regional peace
It seems that the FM of Pakistan & whoever tweets for him has no clue about Indian history or racial origins. Attributing &dhapos;Dravidian supremacist ideology&dhapos; to predominantly Aryan north Indians is even worse than claiming Turkic origins for Pakistan. ♂️ https://t.co/m2Tgvh4PjG