ब्रेट ली ने रोहित शर्मा से की खास गुजारिश, कहा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दोहरा शतक ना लगाएं



नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से खास गुजारिश करते हुए कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दोहरा शतक ना लगाएं। आपको बता दें कि एकदिनी क्रिकेट में रोहित ने जो तीन दोहरे शतक लगाए हैं उनमें से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी है।
साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने पहली बार एकदिनी में 209 रन की पारी खेली थी। इसके बाद 2014 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 264 रन का स्कोर खड़ा कर लोगों को हैरान कर दिया। यह एकदिवसीय में बनाया किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर था। इसके बाद 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 208 रन की नाबाद पारी खेल उन्होंने इतिहास रच दिया।
ली ने एक खेल चैनल के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'उम्मीद है कि वो और भी बहुत सारे दोहरे शतक लगाएंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और नहीं, प्लीज... कोई भी और देश पाकिस्तान, वेस्टइंडीज परफेक्ट हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं।'
रोहित 2007-08 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। उस समय को याद करते हुए ली ने कहा कि रोहित उस समय काफी अलग तरह बल्ला इस्तेमाल करते थे।
उन्होंने कहा, "अभी उनके पास काफी साल बचे हैं और उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा है। रोहित बहुत आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते थे। मैंने उनको बल्लेबाजी करते हुए जब पहली बार देखा था, तो यही बात सबसे पहले मेरे जहन में आई थी। जब कोई बल्लेबाज बैट के बीच से शॉट खेलता है, तो बिल्कुल अलग तरह की आवाज आती है।"
उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 29 शतक जड़ चुके हैं और उनका औसत 49.27 का है। 2019 विश्व कप में रोहित ने पांच शतक लगाये थे, जो किसी एक विश्व कप में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं।

अन्य समाचार