नई दिल्ली, जेएनएन। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वॉर्म-अप मैच के दौरान ओपनर मुरली विजय ने ज्यादा अच्छा खेल नहीं दिखाया तो फिर टीम के कप्तान Dhoni ने रोहित शर्मा को शिखर धवन का ओपनिंग पार्टनर बनाने का फैसला किया। धौनी ने रोहित को पहले कुछ मैचों में मौका दिया और उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने रोहित को टीम का ओपनर बनाने का फैसला किया और यहां से रोहित शर्मा के करियर में बड़ा बदलाव आया।
ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलने के बाद रोहित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने टैलेंट और प्रदर्शन के दम पर उनका निकनेम हिटमैन पड़ा। 2013 के बाद से उजले गेंद के क्रिकेट में रोहित ने अपनी दमदार छवि बनाई और अब वो टेस्ट में भी खुद को साबित करने में लगे हैं। वनडे क्रिकेट इतिहास में वो तीन दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। हालांकि वो दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज नहीं हैं, लेकिन वनडे में उनका बोलबाला जारी है।
रोहित ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही पहला वनडे का दोहरा शतक लगाया था और इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो और दोहरे शतक लगाए। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी विरोधी टीम के लिए सबसे बड़ा खौफ हैं और निकट भविष्य में वो कई और नई उपलब्धियों को हासिल कर सकते हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उनके एक खास मांग की है।
ब्रेट ली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में बात करते हुए कहा कि रोहित आने वाले समय में हो सकता है को और दोहरा शतक वनडे में लगाएं, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं। उन्होंने कहा कि प्लीज आप किसी दूसरे देश जैसे कि पाकिस्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाएं, लेकिन एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं।
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिमित ओवर के प्रारूप में कमाल का रिकॉर्ड है। साल 2019 रोहित के लिए बेमिसाल रहा था। उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कमाल की सफलता अर्जित की थी। उन्होंने पिछले साल ही अपनी टीम मुंबई के लिए चौथा आइपीएल खिताब भी जीता था। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने 5 शतक के साथ सबसे ज्यादा 648 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के तौर पर दोहरा शतक भी लगाया था।