विराट कोहली नहीं! मोहम्मद आमिर ने बताया उस भारतीय बल्लेबाज का नाम, जिसे आउट करने को लेकर रहते हैं सबसे ज्यादा उत्सुक

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की क्रिकेट मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों के साथ कुछ रोचक भिंड़त हुई है, लेकिन आमिर ऐसा लगातार नहीं कर पाएं हैं क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज बहुत कम होती है। उनका आईसीसी इवेंट्स में विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन से आमना-सामना हो चुका है।

आमिर हालांकि सार्वजनिक तौर पर कोहली को आधुनिक युग का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बता चुके हैं, लेकिन वह विराट के बजाय एक और अन्य भारतीय बल्लेबाज को आउट करने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक रहते हैं।
आमिर ने बताया किस भारतीय बल्लेबाज को आउट करने को रहते हैं आतुर
पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक के साथ बातचीत में जब मोहम्मद आमिर से पूछा गया कि वह क्रिकेट मैदान पर किस बल्लेबाज को आउट करने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक हैं। तो कइयों को लगा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली को चुनेंगे, लेकिन आमिर ने टीम इंडिया के सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया।
Question: Who is the batsman that you are always keen to dismiss? Mohammad Amir: There are lots, but that has to be Rohit Sharma#Cricket
आमिर ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित को किया था आउट
रोहित भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान आमिर का शिकार बने थे, जिसके बाद इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने भारतीय बैटिंग लाइन-अप ढहा दी थी और उन्होंने रोहित, कोहली और शिखर धवन के विकेट लिए थे।
इस भिड़ंत से एक साल पहले रोहित ने आमिर को 'सामान्य गेंदबाज' करार दिया था लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित को आउट करने के बाद आमिर ने एक इंटरव्यू में रोहित को 'असाधारण बल्लेबाज' बताया था।
आमिर ने स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'ये उनकी मेरे बारे में राय थी और वह ऐसा सोच सकते हैं। शायद अब उनकी मेरे बारे में राय बदल गई हो। लेकिन एक चीज स्पष्ट जान लीजिए, मैं उन्हें कभी भी साधारण बल्लेबाज नहीं कहूंगा, वास्तव में मैं उन्हें असाधारण बल्लेबाज कहूंगा। उनका भारत के लिए रिकॉर्ड शानदार है और मैं उसका सम्मान करता हूं।'
इन दोनों खिलाड़ियों की इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में भिड़ंत होने की संभावना है, लेकिन कोरोना की वजह से इन दोनों

अन्य समाचार