लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने हाल में टेस्ट क्रिकेट में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पक्की की है। वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित लंबे समय से पारी का आगाज कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता था। रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके खाते में 4 टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी हैं। वनडे इंटरनेशनल में वो तीन डबल सेंचुरी ठोक चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट में भी उनके नाम एक दोहरा शतक जुड़ चुका है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने रोहित से एक खास गुजारिश की है।
ईद के मौके पर शमी ने कोच रवि शास्त्री को भेजी मटन बिरयानी और खीर
'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और डबल सेंचुरी नहीं'
रोहित टेस्ट क्रिकेट में पांच मैचों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल चुके हैं और इस दौरान वो तीन सेंचुरी लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित का औसत 92.66 है। ब्रेट ली ने रोहित से खास गुजारिश करते हुए कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और डबल सेंचुरी ना जड़ें। आपको बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में रोहित ने जो तीन डबल सेंचुरी ठोकी हैं, उनमें से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी है। रोहित ने अपनी पहली वनडे इंटरनेशनल डबल सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जड़ी थी। ली ने स्टार स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो पर कहा, 'उम्मीद है कि वो और भी बहुत सारे दोहरे शतक लगाएंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और नहीं, प्लीज... कोई भी और देश पाकिस्तान, वेस्टइंडीज परफेक्ट हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं।'
युवराज के 'धोनी के फेवरेट खिलाड़ी' वाले कमेंट का रैना ने दिया जवाब
'रोहित में अभी काफी क्रिकेट बचा है'
2007-08 में रोहित पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। उस समय को याद करते हुए ली ने कहा कि रोहित उस समय काफी अलग तरह बल्ला इस्तेमाल करते थे। उन्होंने कहा, 'अभी उनके पास काफी साल बचे हैं और उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा है। रोहित बहुत आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते थे। मैंने उनको बल्लेबाजी करते हुए जब पहली बार देखा था, तो यही बात सबसे पहले मेरे जहन में आई थी। जब कोई बल्लेबाज बैट के बीच से शॉट खेलता है, तो बिल्कुल अलग तरह की आवाज आती है।' रोहित वनडे इंटरनेशनल में 29 सेंचुरी जड़ चुके हैं और उनका औसत 49.27 का है। 2019 वर्ल्ड कप में रोहित ने पांच सेंचुरी लगाई थीं, जो किसी एक वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज द्वारा जड़ी गईं सबसे ज्यादा सेंचुरी हैं।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com