जहानाबाद : माले के जिला कार्यालय के साथ ही विभिन्न जगहों पर सोमवार को नक्सलवाड़ी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झंडोतोलन कर गरीबों तथा शोषितों की मुक्ति की लड़ाई में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिला कार्यालय में पार्टी के कंट्रोल कमीशन के पूर्व चेयरमैन रामजतन शर्मा, जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा, संस्थापक नेता वसी अहमद, श्याम पांडेय, मुकेश पासवान तथा गणेश दास ने कार्यक्रम का आयोजन किया । इधर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अविनाश पासवान, निरंजन सिंह, ललन कुमार सिन्हा तथा लालधारी पासवान आदि नेताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेताओं ने कहा कि अमेरिकी साम्राज्यवाद परस्त मोदी सरकार मजदूरों, किसानों तथा मेहनतकसों पर हमला बोल दिया है। गरीबों तथा कामगारों को अधिकारविहिन बनाकर गुलाम बनाया जा रहा है। ऐसे दौर में नक्सलवाड़ी शोषित उत्पीड़ित जन समुदाय को मुक्ति का मार्ग दिखाता है। नेताओं ने कहा कि नक्सलवाड़ी आंदोलन ने भारतीय मजदूर वर्ग को यह बताने में समर्थ हुआ है कि भूख हड़ताल से रियायती हुई हथेली, क्रुर हुक्मरानों के घमंड और तानाशाही को बढ़ा देता है। जबकि भूख के खिलाफ तनी हुई मुट्ठी क्रांति की चिगारी पैदा करता है। उनलोगों ने कहा कि मजदूर विरोधी संवेदनहिन सरकारों ने उनके कष्टों को बढ़ा दिया। कारपोरेटप्रस्त सरकारों के खिलाफ मजदूरों, किसानों तथा आम आवाम में नफरत और गुस्सा व्याप्त है। उनलोगों ने संगठित होकर संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया।
सोशल मीडिया पर ईद की मुबारवाद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस