जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
बिहार में हुए राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीईटी की परीक्षा रद करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने एवं छात्रों के हित में फैसले लेने का अनुरोध करते हुए राज्य स्तर पर ऑनलाइन आंदोलन किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया एवं इस आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया। वैशाली जिले में भी इस आंदोलन को कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया एवं अपने ट्विटर, फेसबुक के माध्यम से समर्थन किया। कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य मृत्युंजय सिंह, विभाग प्रमुख जितेंद्र, जिला संयोजक रतिकांत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष सिंह, रजनीश, विक्की, रवि रंजन मिश्रा आदि ने भाग लिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस