पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम की आए दिन तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से होती रहती है और अब पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने कहा है कि उनके मुताबिक, बाबर में कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जैसी क्लास है। मिस्बाह ने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज पर कहा कि मुझे तुलना पसंद नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि बाबर इस समय विराट, स्टीव स्मिथ और जो रूट की क्लास के बराबर हैं।
ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार हुआ श्रीलंकाई क्रिकेटर, वनडे में ले चुका है हैट्रिक
'बाबर आजम पैसों के लिए खेलना नहीं चाहते' उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि अगर आपको कोहली से आगे जाना है तो आपको उससे ज्यादा मेहनत करनी होगी। कोच के मुताबिक 25 साल के बाबर की सबसे अच्छी बात यह है कि वह सिर्फ टीम का हिस्सा नहीं होना चाहते बल्कि वह सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी ही जोन में हैं। वह सिर्फ टीम में होना नहीं चाहते, वह सिर्फ पैसों के लिए खेलना नहीं चाहते। वह पाकिस्तान टीम के सबसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। वह हमेशा अपने आप को कोहली और स्मिथ जैसे शीर्ष बल्लेबाजों के सामने रखते हैं।
बाबर आजम हाल ही में बने हैं पाक वनडे टीम के कप्तान 25 वर्षीय बाबर को पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किए गए थे। अब उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंप दी गई है। मिसबाह ने कहा, 'हमने प्रयोग के तौर पर उन्हें टी20 कप्तान बनाया था। हम देखना चाहते कि वो इस चुनौती को कैसे स्वीकार करते हैं। हम सभी इस पर सहमत हैं कि उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभायी और उनके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में शामिल होने के कारण आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं।' उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास बाबर जैसा खिलाड़ी हो तो फिर बाकी टीम को प्रेरित करना आसान हो जाता है।'
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com