कोहली-स्मिथ के स्तर पर खेल रहे हैं बाबर आजम, मिस्बाह ने की जमकर तारीफ

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और चीफ सेलेक्टर मिस्बाह उल हक इन दिनों सीमित ओवर्स प्रारूप के नये कप्तान बाबर आजम के मुरीद हो चुके हैं। उनका मानना है कि बाबर आजम ने पिछले 5 सालों में जिस तरह का खेल दिखाया है उससे उनका विश्व स्तरीय बल्लेबाज बनना तय है। मिस्बाह ने कहा कि जिस तरह से बाबर आजम ने अपनी योग्यता को निखारा है वह बहुत जल्द ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली के जैसा बनने के बेहद करीब हैं।

अपने यूट्यूब चैनल 'क्रिकेट बॉज' पर बात करते हुए मिस्बाह उल हक ने कहा,', 'मुझे तुलना पसंद नहीं है लेकिन बाबर अभी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ या जो रूट जैसा बल्लेबाज बनने के बेहद करीब है।'
पाकिस्तानी कोच मिस्बाह बोले- जल्दबाजी में T20 विश्व कप टालना बड़ी गलती होगी
मिस्बाह ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने खेल को सुधारने के लिये काफी मेहनत कर रहा है।
उन्होंने कहा, 'वह अपने काम पर पूरा ध्यान देते हैं और अगर आप कोहली से बेहतर बनना चाहते हैं तो आपको अपने कौशल, फिटनेस और खेल पर उनसे कड़ी मेहनत करनी होगी।'
गौरतलब है कि बाबर आजम को पिछले साल अक्टूबर में टी20 प्रारूप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद पिछले महीने उन्हें वनडे टीम की कमान भी दे दी गई है। टेस्ट टीम में अजहर अली पाकिस्तान की कमान संभाल रहे हैं।
मौजूदा स्पिन गेंदबाजी में तबरेज शम्सी ने बताया कौन है फैब-4 खिलाड़ी, यह भारतीय भी शामिल
कप्तानी के बारे में बात करते हुए मिस्बाह ने कहा, 'हमने प्रयोग के तौर पर उन्हें टी20 कप्तान बनाया था। हम देखना चाहते थे कि वह इस चुनौती को कैसे स्वीकार करते हैं। हम सभी इस पर सहमत हैं कि उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभाई और उनके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होने के कारण वह आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं। अगर आपके पास बाबर जैसा खिलाड़ी हो तो फिर बाकी टीम को प्रेरित करना आसान हो जाता है।'

अन्य समाचार