जहानाबाद : प्रवासियों को लेकर लगातार ट्रेन यहां पहुंच रही है। रविवार को भी दो ट्रेन प्रवासियों को लेकर पहुंची। सूरत से आने वाले ट्रेन में 358 तथा पुणे से आने वाली गाड़ी में 153 प्रवासी थे। ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन के मुख्य द्वार पर सभी प्रवासियों का स्क्रीनिग किया गया उसके उपरांत पानी तथा नाश्ता का पैकेट देकर क्वारंटाइन सेंटर उनलोगों को भेज दिया गया। प्रवासियों के आने के पहले से ही स्टेशन पर वरीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के जवान मुस्तैद थे। एसपी मनीष, एसडीओ निवेदिता कुमारी, एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय, आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश रंजन, जीआरपी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार समेत बड़ी संख्या में जिला पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल के लोग स्टेशन परिसर में मौजूद थे।इस दौरान एसपी पुलिस के जवानों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। बताते चलें कि प्रवासियों के आने से पहले प्लेटफार्म संख्या एक तथा दो को पूरी तरह से सैनिटाइज भी किया गया था। इधर लगातार प्रवासियों के आगमन को लेकर स्टेशन पर सतर्कता विशेष बरती जा रही है। यहां अरवल तथा नालंदा के प्रवासी भी ट्रेन से उतरे। दोनो जिले के अधिकारियों के साथ प्रवासियों के ले जाने वाली गाड़ी भी यहां मौजूद था।
पूरवा हवा ने बढ़ाई उमस, पारा 41 डिग्री पहुंचा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस