स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम में फिर से वापसी के लिए फिटनेस टेस्ट देना होगा, इस बात का खुलासा खुद टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने की है।
रोहित शर्मा ने कहा है कि वो चोट से उबर चुके थे और वो इससे उबरकर टीम में वापसी की तैयारी में थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का दौर शुरू गया और फिर वो ऐसा नहीं कर सके। और अब उन्हें फिर से टीम इंडिया में वापसी के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
रोहित शर्मा ने ला लिगा के फेसबुक पेज पर लिखा है लॉकडाउन से पहले मैच वापसी के लिए बिल्कुल तैयार था पूरा सप्ताह मेरा फिटनेस टेस्ट होना था, लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया और अब फिर से नए सिरे से वापसी करनी होगी।
रोहित शर्मा आगे लिखते हैं कि सब कुछ खुलने के बाद मुझे एनसीए जाकर फिटनेस टेस्ट देना होगा, उसे पास करके ही मैं टीम के साथ अभ्यास शुरू कर सकूंगा।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे और उन्हें स्वदेश वापस होना पड़ा था और फिर उसके बाद वो टीम में वापसी करते उससे पहले ही लॉकडाउन का दौर शुरू हो गया था।