Today's Sports News: पाकिस्तान के इस क्रिकेटर का कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव, भुवी ने किस खिलाड़ी को दिया सचिन को रणजी में जीरो पर आउट करने का क्रेडिट

कोरोना काल में क्रिकेट बहाल हुआ तो इस चीज को काफी मिस करेंगे शिखर धवन

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस की वजह से खाली स्टेडियमों में मैच खेला जाता है तो वो फैन्स के सपोर्ट को काफी मिस करेंगे। धवन ने यह बात श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कही जब उन्होंने धवन से खाली स्टेडियम में मैच करने पर सवाल पूछा। धवन ने कहा कि भारत और श्रीलंका ऐसी टीमें हैं, जो जहां भी देश में खेलती हैं वहां उन्हें स्टेडियम में जबरदस्त समर्थन मिलता है।
BCCI ने शेयर किया महिला क्रिकेटर जेमिमाह रोड्रिगेज का म्यूजिक , गाए एक से बढ़कर एक गाने
भारत इस समय कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में हैं और सभी अपने घरों में कैद हैं। वहीं अम्फान तूफान ने भी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कहर बरपाया। ऐसे में भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिगेज ने संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश की है और उनका यह वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है। रोड्रिगेज इस वीडियो में छोटे से गिटार के साथ गाने गाती देखी जा सकती हैं।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का मानना है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के इरादे से गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगी रोक से गेंदबाजों के कौशल में सुधार हो सकता है, जिन्हें पिच से मदद हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की अगुआई वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति ने खेल दोबारा शुरू होने पर गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया है। आईसीसी ने क्रिकेट को दोबारा शुरू करने के लिए अपने दिशानिर्देशों में भी गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज तौफिक उमर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। तौफिक ने तबीयत खराब होने पर कोरोना टेस्ट कराया था और नतीजा पॉजिटिव आने पर उन्होंने खुद को अलग-थलग कर लिया है। तौफिक से पहले स्कॉटलैंड के माजिद हक, पाकिस्तान के जफर सरफराज और दक्षिण अफ्रीका के सोलो एनक्वेनी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित या रद्द हो चुके हैं। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है।
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रणजी ट्रॉफी में पहली बार सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट करने का श्रेय मोहम्मद कैफ को दिया है। भुवनेश्वर ने रणजी ट्रॉफी 2008-09 के सीजन में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए सचिन का विकेट हासिल किया था। सचिन पहली बार घरेलू क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए थे। भुवनेश्वर उस समय 19 साल के थे। इसके चार साल बाद ही भुवी ने वनडे में अपने पदार्पण मैच की पहली गेंद पर पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को आउट किया था।
अश्विन ने किया खुलासा, क्यों KXIP छोड़ थामा दिल्ली कैपिटल्स का हाथ
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का इस आईपीएल सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के साथ करार खत्म हो गया। अश्विन दो साल पंजाब टीम का हिस्सा थे, लेकिन पिछले साल ट्रेड के दौरान अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए। किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा था कि हम अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड नहीं करेंगे, लेकिन इस बात को महीना भी नहीं बिता और खबर आई कि अश्विन पर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। हाल ही अश्विन ने इस बात का खुलासा किया है कि वह किंग्स इलेवन पंजाब छोड़कर दिल्सी कैपिटल्स का हिस्सा क्यों बने।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अनिल कुंबले ने कहा है कि गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध अंतरिम कदम है और कोविड-19 महामारी से जुड़ी स्थिति नियंत्रित होने पर चीजें दोबारा सामान्य हो जाएंगी। संक्रमण के खतरे को न्यूनतम करने के लिए कुंबले की अगुआई वाली समिति ने लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने की सिफारिश की है। आईसीसी ने क्रिकेट दोबारा शुरू करने के अपने दिशानिर्देशों में भी इसे प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर को नहीं लगता कि अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन हो पाएगा। ऐसे में वह चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस हफ्ते अपनी बोर्ड बैठक में इस पर फैसला करे। टेलर को यह भी लगता है कि अगर टी20 विश्व कप की विंडो के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होता है तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भारत में होने वाली इस लुभावनी लीग में हिस्सा लेने के लिए उनके बोर्ड से मंजूरी मिल जाएगी।
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने शनिवार को पुष्टि की कि वे द वॉल्ट डिज्नी कंपनी के साथ बातचीत कर रहे हैं जिससे कि फ्लोरिडा के उनके एक रिसॉर्ट में जुलाई के अंत में लीग को दोबारा शुरू किया जा सके। लीग के प्रवक्ता माइक बैस ने पूर्व की खबरों की पुष्टि की कि लीग डिज्नी के अधिकारियों से बात कर रही है जिससे कि फ्लोरिडा के ओरलैंडो में 2019-2020 सत्र को दोबारा शुरू करने की संभावना तलाशी जा सके।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू केंद्र में ट्रेनिंग की शुरुआत करने के लिए बनाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक, खिलाड़ी अपने घर वापस जा सकते हैं और साथ ही ट्रेनिंग के दौरान बाहर के लोगों से संपर्क करने पर पाबंदी लगई गई है। एसओपी के मुताबिक, टीम छह लोगों के ग्रुप में 40 गुणा 20 मीटर के दायरे में रहकर अभ्यास कर सकती हैं। ट्रेनिंग के दौरान आम तरह का फिजिकल कॉन्टैक्ट किया जा सकता है लेकिन हाई फाइव्स, हाथ मिलाना जैसी चीजें जो जश्न मानने के लिए की जाती हैं, उन पर पाबंदी है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार