कैसे हो सकती है भारतीय खिलाड़ियों की पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सैलरी की तुलना? अकेले विराट हैं पूरी टीम पर भारी

कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2020-21 सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया था. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पीसीबी ने 18 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें 3 खिलाड़ियों को ग्रेड ए में रखा गया है. टी-20 कप्तान बाबर आजम, टेस्ट कप्तान अजहर अली और युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को ए ग्रेड में रखा गया था.

पूरी पाकिस्तान टीम के कॉन्ट्रैक्ट से ज्यादा विराट की सैलरी

वहीं पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को 3 कैटेगरी यानी ग्रेड में रखा है. इसी आधार पर उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिए गए हैं. पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में तीन ग्रेड हैं. इनमें ए ग्रेड में 3 खिलाड़ी हैं, जिन्हें 11 लाख रुपये (पाकिस्तानी) की सैलेरी मिलेगी, जो भारतीय रुपये के मुकाबले केवल 5.13 लाख रुपये ही हैं.
कैटेगरी बी में शामिल 9 खिलाड़ियों को सालाना सैलेरी 7.50 लाख रुपये (3,49,788 भारतीय रुपये) और सी ग्रेड कैटेगरी के 6 खिलाड़ियों को 5.50 लाख रुपये (2,56,511 भारतीय रुपये) मिलेंगे. पीसीबी ने टोटल 18 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. विराट कोहली से तुलना करने पर पता लगता है कि वह पूरी पाकिस्तान टीम की कुल सैलरी से 11.24 गुना ज्यादा कमाते हैं.
विराट को मिलते 7 करोड़, तो पूरी पाकिस्तान टीम को मिलते मात्र 62 लाख 26 हजार 224 भारतीय रुपये

असल में पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत आने वाली कैटेगरी के सभी खिलाड़ियों की कुल सैलरी 62 लाख 26 हजार 224 भारतीय रुपये हैं. वहीं भारत के कैटगरी सी खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये सैलरी मिलती है जो कि पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों की सैलरी से ज्यादा है.
भारतीय कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम के खिलाड़ियों को काफी अच्छी सैलेरी देता है. बीसीसीआई टोटल 4 ग्रेड में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देता है और इन्हीं ग्रेड में खिलाड़ियों को रखा जाता है.
उदाहरण के लिए सबसे ऊपर ग्रेड ए प्लस में इस समय तीन खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें कोहली के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.
इन तीनों खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलेरी वहीं ग्रेड ए में 11 खिलाड़ी रखे गए हैं. जिन्हें साल में 5 करोड़ रुपये की सैलेरी मिलती है. ग्रेड बी में शामिल 5 खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड सी में शामिल 8 खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी मिलती है.
पाकिस्तान के खिलाड़ियों का सैलरी स्ट्रक्चर
श्रेणी ए : 1.1 मिलियन PKR (USD 6,798) मासिक = 13.2 मिलियन PKR (USD 81,576) सालाना
1. अजहर अली (मध्य पंजाब) 2. बाबर आज़म (मध्य पंजाब / कराची किंग्स) 3. शाहीन शाह अफरीदी (नॉर्थन / लाहौर कलंदर्स)
श्रेणी बी : 750,000 PKR (USD 4,635) मासिक = 9 मिलियन PKR (USD 55,627) सालाना
1. आबिद अली (सिंध / लाहौर कलंदर्स) 2. असद शफीक (सिंध / मुल्तान सुल्तांस) 3. हारिस सोहेल (बलूचिस्तान) 4. मोहम्मद अब्बास (दक्षिणी पंजाब) 5. मोहम्मद रिज़वान (खैबर पख्तूनख्वा / कराची किंग्स) 6. सरफराज अहमद (सिंध / क्वेटा ग्लैडिएटर्स) 7. शादाब खान (नॉर्थन / इस्लामाबाद यूनाइटेड) 8. शान मसूद (दक्षिणी पंजाब / मुल्तान सुल्तांस) 9. यासिर शाह (बलूचिस्तान / पेशावर ज़ालमी)
C श्रेणी: 550,000 PKR (USD 3,400) मासिक = 6.6 मिलियन PKR (USD 40,793) सालाना
1. फखर ज़मान (खैबर पख्तूनख्वा / लाहौर कलंदर्स) 2. इफ्तिखार अहमद (खैबर पख्तूनख्वा / कराची किंग्स) 3. इमाद वसीम (नॉर्थन / कराची किंग्स) 4. इमाम-उल-हक (बलूचिस्तान / पेशावर ज़ालमी) 5. नसीम शाह (मध्य पंजाब / क्वेटा ग्लैडिएटर्स) 6. उस्मान शिनवारी (खैबर पख्तूनख्वा / लाहौर कलंदर्स)
भारत के खिलाड़ियों का सैलरी स्ट्रक्चर
ग्रेड A +: INR 7 करोड़ (USD 927,336) सालाना
विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह
ग्रेड A: INR 5 करोड़ (USD 662,383) सालाना
रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत
ग्रेड बी: INR 3 करोड़ (USD 397,430) सालाना
रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल
ग्रेड सी: INR 1 करोड़ (USD 132,476) सालाना
केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर

अन्य समाचार