नई दिल्ली: अक्सर ऐसा होता है जब कोई शख्स कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंच जाता है तो वह अपने पुराने दिनों को जरूर याद करता है. ऐसा ही हुआ भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ. पांड्या हाल ही में अपना डोमेस्टिक क्रिकेट के दौर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने पुराने दिनों को याद किया.
इस वीडियो में हार्दिक पांड्या इस वीडियो में गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए पांड्या ने कैप्शन में लिखा, "आज घरेलू क्रिकेट में अपने पहले साल के बारे में सोच रहा हूं. उनमें से कुछ यादें मेरे साथ जीवन भर के लिए साथ रहेंगी. इसी की बदौलत मुझे आईपीएल में खेलने के लिए और फिर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. हर उस चीज के लिए जो इस खेल ने मुझे दी है, उसका शुक्रिया."
Thinking about my first year in domestic cricket today.. some of those memories will stick with me for a lifetime and helped to set up a platform for me to play in the IPL and eventually for my country ???????? Thankful for everything that the sport has given me ☺️ pic.twitter.com/xTe0jOp39K
बता दें कि हार्दिक ने अपना डेब्यू मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में खेला था. इसके बाद उन्होंने टीम में अपना अलग मुकाम बनाया. पांड्या ने भारत के लिए अब तक 54 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 957 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इन मैचों में 54 विकेट भी लिए हैं.
अगर टी 20 की बात करें तो पांड्या ने अब तक 40 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 310 रन बनाए हैं. साथ ही 38 विकेट भी हासिल किए हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी पांड्या का प्रदर्शन कमाल का रहा है. आईपीएल में पांड्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं.
विराट कोहली ने विलियमसन को बताया बेहतरीन इंसान, शेयर की बेहद ही खास तस्वीर इंग्लैंड दौरे को लेकर पीसीबी ने कहा- इस बात को लेकर नहीं हुई है कोई डील